Aligarh
आई टी आई रोड पर मोहम्मद असलम ( बसपा युवा नेता व समाजसेवी) और उनकी टीम ने गांधी जयंती मनाई:
अलीगढ़- 2 अक्टूबर को आई टी आई रोड स्थिथ नुमाइश ग्राउंड में लगी गांधी जी की प्रतिमा पर मोहम्मद असलम ( बसपा युवा नेता व समाजसेवी) और उनकी टीम ने हमारे भारत के राष्ट्रीयपिता मोहनदास करमचंद्र गांधी जी ओर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई, ओर मोहम्मद असलम ओर उनकी टीम के लोगों द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, इसके अलावा मोहम्मद असलम ने गांधी जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए सत्य ओर अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए अपनी टीम के लोगों को प्रेरित किया ओर साफ़ सफ़ाई से रहने की सपथ दिलाई।कार्यक्रम में शामिल दिलशाद भाई,मुबिन भाई, मिंहाज भाई ,अज़ीम भाई, अद्दु भाई, फ़ैजन भाई, गुड्डु भाई आदि लोग शामिल रहे.
10/03/2022 01:52 PM