Aligarh
किसान परिवार एसएसटी के डर से पलायन को मजबूर:
अलीगढ़: आज दिनांक 18 सितंबर 2022 को भारतीय किसान यूनियन सुनील के पदाधिकारी गांव हस्तपुर पहुंचे, वहां एक गरीब किसान की बेटी ने बताया की उसका परिवार 14 साल से लगातार झूठी एससीएसटी, मारपीट, छेड़खानी जैसे झूठे आरोप झेल रहा है और दलित परिवार ने लगातार अब तक 12 झूठे मुकदमे लगाकर लगातार परिवार का शोषण किया जा है राजकुमारी ने बताया कि मेरे पिताजी की मृत्यु के बाद गांव के जाटव परिवार विष्णु पुत्र चंद्रपाल और चंद्रपाल पुत्र सुंदरलाल निवासी हस्तपुर थाना इगलास ने मेरे भाइयों के खिलाफ षड्यंत्र रच झूठे मुकदमे में फंसा कर कई बार जेल भिजवा दिया। आज इन झूठे मुकदमों की वजह से पूरा परिवार दर दर की ठोकर खाकर सड़क पर जीवन यापन करने को मजबूर हो गए हैं। अब हम सरकार से इच्छा मृत्यु की मांग करते हैं क्योंकि दलित परिवार के उत्पीड़न से हम तंग आ चुके हैं हम शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि या तो हमें इच्छामृत्यु दे दी जाए या फिर हमें इस दलित परिवार से बचाया जाए और न्याय दिया जाए। किसान की बेटी की मार्मिक अपील के बाद भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी ने ऐलान किया है कि 28 सितंबर को दरियाव सिंहइंटर कॉलेज हस्तपुर में "न्याय_दो" पंचायत करने का ऐलान किया है उन्होंने किसान भाइयों और सर्व समाज के लोगों से अपील की है की इस गरीब किसान परिवार के न्याय के लिए 28 सितंबर को दरियाव सिंह इंटर कॉलेज हसनपुर में पहुंचकर इनकी आवाज बुलंद करने का काम करें। आज पीड़ित परिवार से मिलने वालों में भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी एवं चौधरी रामवती सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा, चौधरी जयवीर सिंह युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य राष्ट्रीय महासचिव रंजीत चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर महिला सभा राष्ट्रीय महासचिव पूजा चौधरी प्रदीप चौधरी प्रदेश सचिव चौधरी रामकिशोर चौधरी राजू चौधरी प्रभात चौधरी सीपी चौधरी मुकेश सचिन तोमर अंकित मोहसिन मेवाती, सीमा यादव, अलीगढ़ जिलाध्यक्ष सुधीर ठाकुर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
09/19/2022 09:19 AM


















