Aligarh
दलित समाज ने सवर्ण समाज पर लगाए एससीएसटी के झूठे मुकदमें:
अलीगढ़। भारत में कानून का दुरुपयोग करना आम बात हो चली है। जिस कानून को दलित समाज की सुरक्षा और रक्षा के लिए बनाया गया है। उस कानून का दुरुपयोग दलित समाज गलत तरीके से उपयोग करने से पीछे नहीं हटते , लगातार देश के बहुत से शहरों में ऐसे ही मामले देखे जा सकते हैं।
दरअसल मामला थाना इगलास के अंतर्गत हस्तपुर गांव का है । यहां के रहने वाले एक दलित परिवार ने स्वर्ण समाज के एक परिवार पर 2008 से बहुत से झूठे एससीएसटी के मुकदमे लगाए हुए हैं। कुछ मामले झूठे साबित भी हुए हैं। लेकिन लगातार दलित परिवार की ओर से सवर्ण समाज के परिवार को सताया जा रहा है। जब परिवार दलित समाज के झूठे मामलों से परेशान हो गया तो पूरा परिवार एक मत होकर मीडिया से गुहार लगाई है । अधिकारी भी दलित समाज के झूठे मुकदमे को सहजता से लिख देते हैं । लगातार सवर्ण परिवार पिछले 15 साल से दलित परिवार के द्वारा प्रताड़ित हो रहा है।
09/17/2022 07:53 PM