Aligarh
अलीगढ़ में सिरफिरा आशिक ने घर में घुस कर महिला को मारी गोली , पब्लिक के पकड़ने पर खुद भी मारी गोली, दोनों की हालत गंभीर:
अलीगढ़। सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर महिला को गोली मार दी. वही जब पब्लिक ने सिरफिरे आशिक का पकड़ने के लिए पीछा किया तो जान बचाने के लिए सरकारी अस्पताल में घुस गया और खुद को भी गोली मार ली. हालांकि घटना में महिला और सिरफिरा आशिक दोनों गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है .घटना थाना खैर के गोमत इलाके की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि दोनों में नौ साल से रिलेशन था लेकिन अब अनबन हो गई थी. आशिक के मारने के लिए महिला ने गुंडे भेजे थे. वहीं आशिक के खिलाफ परेशान करने और जबरन संबंध बनाने के मामले में एफ आई आर भी दर्ज कराया था. जिससे आशिक तिलमिला गया था।
मालीपुरा की रहने वाली रेनू की शादी 3 साल पहले योगेश से हुई थी. वही सिरफिरा आशिक विनोद ने बताया कि रेनू से नौ साल से संपर्क में था लेकिन रेनू के मां बनने के बाद रेनू ने मिलना जुलना बंद कर दिया था. जिससे विनोद छटपटा रहा था. विनोद ने बताया कि अक्सर रात के समय रेनू के घर पर मिलने जाया करता था. लेकिन जब से रेनू के बच्चा पैदा हुआ. उसने मिलना जुलना बंद कर दिया था. इससे नाराज विनोद मंगलवार को तमंचा लेकर रेनू के घर में घुस गया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें रेनू के एक गोली हाथ में लगी और वह घायल हो गई. वही गोलियों की तड़तड़ाहट से रेनू अपनी जान बचा कर भागी. इस बीच आरोपी विनोद को पकड़ने के लिए पब्लिक दौड़ी. लेकिन विनोद मौके से भागने लगा और अपनी जान बचाने के लिए गोमत चौराहे के अस्पताल में घुस गया. जहां पब्लिक के पहुंचने पर विनोद ने भी खुद को गोली मार ली. हालांकि गोली लगने से विनोद घायल है. वही रेनू भी गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल रेनू ने बताया कि विनोद अक्सर परेशान करता था और मुझसे बात करने की लिए कहता था. जब मना किया तो पति और बच्चे को जान से मारने की धमकी देता था. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई थी।
घायल विनोद ने बताया कि रेनू से 9 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है और मेरी मौत की जिम्मेदार रेनू उसका भाई, भाभी और जीजा हैं. उन सभी को मेरे बारे में पता है कि हम लोग साथ घूमते हैं और मिलते हैं. विनोद ने बताया कि रेनू ने जहर खाने की धमकी दी थी और मेरे खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है. वहीं पुलिस में जबरन शारीरिक संबंध बनाए जाने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. विनोद ने बताया कि मेरे मोबाइल में रेनू के कई फोटो भी है. विनोद ने बताया कि मैंने रेनू को मारने की कोशिश नहीं की थी. बस, हवाई फायर किया था. मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है. वहीं, जिला अस्पताल में तैनात इमरजेंसी इंचार्ज डॉ नरेंद्र ने बताया कि खैर से एक सर में गोली लगा हुआ है युवक लाया गया है. जिसकी हालत सीरियस है और उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
09/13/2022 07:15 PM


















