Bhopal
भोपाल के थानों में जप्त लावारिस वाहनों के संबंध में जप्त वाहनों की नीलामी की कार्रवाई सम्पन्न कराई जा रही है:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
थाना टीटी नगर में 25 पुलिस एक्ट में जप्त 104वाहनों की हुई नीलामी₹827000,थाना रातीबड़ मैं 25 पुलिस एक्ट में जप्त कुल 4 वाहन की हुई नीलामी₹37
इसी क्रम में 3 सितंबर को गठित समिति निरीक्षक अनिल बाजपेई थाना प्रभारी कमला नगर थाना प्रभारी थाना टीटी नगर थाना प्रभारी रातीबड़ प्रधान आरक्षक 229, थाना अयोध्या नगर द्वारा 25 पुलिस एक्ट में जप्त दो पहिया 104+04 कुल 108 वाहन की नीलामी की पृक्रिया की गई । जिसमें निर्धारित समय पर विविधवत 50-60बोलीदार उपस्थित रहे । उक्त कार्रवाई में आशीष श्रीवास की महत्वपूर्ण भूमिका से
नीलामी की पृक्रिया में शासन की प्रक्रिया अनुसार 50,000 हजार रूपये जमानत राशी व बोली लगाने हेतु 500 रूपये अग्रिम राषी समिति को जमा की गई । नीलामी प्रक्रिया में अंतिम बोली बोलीदार थाना टीटी नगर की मोहम्मद अशरफ उर्फ मामू निवासी करोद निशादपुरा भोपाल द्वारा 8'27000/0थाना रातीबड़ की चार वाहन 370000 कुल मोहम्मद अनीस खान टोकन नंबर 4 निवासी कोलीपुरा छावनी भोपाल द्वारा लगाई गई दोनों थानों से कुल संग्रह राशि 8.70.000 हजार रूपये लगाये जाने व अन्य कोई दावेदार राशि के अधिक बोली नहीं लगाने से नीलामी की पृक्रिया निर्विवाद एवं सोहाद्रपुर्ण माहौल में संपन्न हुई । बोलीदार द्वारा तत्काल 37000 रूपये गठित समिति के समक्ष जमा की गई है। 20थानों में जप्त वाहनो की नीलामी से करीब 90.0000/- (90 लाख) रुपए शासन को राजस्व प्राप्त हो चुका है नगरीय पुलिस के चारों जोन में समस्त थानों में 25 पुलिस लावारिस वाहनों के निराकरण की प्रक्रिया निरंतर चालू है उक्त वाहनों की नीलामी से बरसों से पढ़े वाहन का निराकरण होने के साथ-साथ थानों में स्वच्छ वातावरण होने लगा है व वाहनों व कंडम वाहनों से बहुत सारी जगह निकल कर आई भोपाल में सर्वप्रथम जोन -2 के समस्त थानों में नीलामी पूर्ण हो चुकी है धीरे-धीरे अन्य जोन में भी वाहनों के निराकरण की प्रक्रिया निरंतर जारी है वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विगत दिनों से या पिछले सालों से आज दिनांक तक करीब एक करोड़ ₹700000 का राजस्व प्राप्त हो चुका है राज्य शासन को क्योंकि वाहन रात साथ होने के कारण शासन में समाहित हो जाते हैं जिससे शासन को पूर्व राजस्व प्राप्त होता है।
09/04/2022 05:57 AM