Bhopal
भोपाल पुलिस द्वारा अपराधों पर नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गुंडो, बदमाशो की चेकिंग एवं धरपकड़:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में अपराधों की रोक-थाम एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना जहाँगीराबाद, एशबाग, हबीबगंज, रातीबढ़, टीटी नगर, अशोका गार्डन, बजरिया, कमला नगर, शाहपुरा, अरेरा हिल्स आदि थाना क्षेत्रों में अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो द्वारा स्टॉफ के साथ थाना के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों व इलाकों मे पैदल मार्च किया जा रहा है एवं आम रोड व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही हैं, साथ ही गुंडे, बदमाशो, वलवारंटियो व फ़रार आरोपियों को चेक कर धरपकड़ की जा रही है, साथ ही लोगों से संवाद कर नशा व आपराधिक गतिविधिया से दूर रहने हेतु जागरुक किया जा रहा है।
07/20/2022 06:40 AM