AMU
Agneepath Scheme: एएमयू छात्र नेता आरिफ त्यागी ने कहा सरकार का फैसला एकदम सही, अलीगढ़ में हिंसा के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करें योगी जी:
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र नेता आरिफ त्यागी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बेरोजगारी 40 साल में सबसे ज्यादा थी उसको कम करने के लिए अग्निपथ स्कीम सरकार ने दी लेकिन कुछ दंगाइयों ने इसका स्वागत करने की बजाय देश के अंदर आगजनी की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, देश की सेना देश की सुरक्षा पैसों के लिए नही बल्कि देश की सेवा करने के लिए करती है और जो लोग देश में आग लगा रहे हैं ये लोग कभी भी देश की सुरक्षा नही कर सकते ये दंगाई देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं इसीलिए इन पर सख्त कारवाई UAPA के तहत की जाए और इनकी अवैध संपत्ति जब्त करके इनसे वसूली की जाए जो भी सरकारी संपत्ति का इन लोगो ने नुकसान किया है, ये सब गुंडे हैं इनसे देश की अखंडता को खतरा है।
अग्निपथ स्कीम युवाओं के लिए एक अवसर है जिसमे देश की सेवा के साथ रोजगार के भी नए अवसर पैदा होंगे इसलिए मैं छात्र नेता आरिफ त्यागी इसका पूरी तरह समर्थन करता हूं, अगर मैं पैर से हैंडिकैप्ड नही होता तो मैं भी एक अग्निवीर बन कर देश की सेवा करता अगर सरकार मुझे इसकी इजाजत दे तो मैं सबसे पहले एक अग्नीवीर बन कर देश की सेवा करके अपना सीना गर्व से चौड़ा करूंगा।
06/18/2022 12:11 PM