AMU
मण्डलायुक्त एवं प्रिंसिपल जेएनएमसी ने रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन: ’आगाज-रे ऑफ होप’ संस्था एवं ब्लड बैंक एएमयू द्वारा लगाया गया शिविर।
अलीगढ़: मण्डलायुक्त गौरव दयाल एवं प्रिंसिपल जेएनएमसी प्रो. शाहिद अली सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से ’’आगाज-रे ऑफ होप’’ संस्था एवं ब्लड एंड कॅम्पोनेन्ट बैंक जेएनएमसीएच एएमयू द्वारा लगाये गये रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। कमिश्नर श्री दयाल ने कहा कि कोरोना के चलते देश में ब्लड डोनेशन कैंप 5 गुना तक घटे हैं। संस्था अपना कार्य बहुत ही अच्छे ढ़ंग और ईमानदारी से कर रही है। आज के कोरोना काल में रक्तदान बहुत ही पुनी कार्य है, कोई भी स्वस्थ व्यक्ति चिकित्सक की देख-रेख में रक्तदान कर सकता है। रक्तदान महादान है, आज का कार्यक्रम देख कर उनको बहुत ही अच्छे एवं सुनियोजित तरीके से आयोजित किया गया है। इस तरह के रक्तदान शिविर आयोजित करने से हम किसी ना किसी का जीवन बचाने में सहयोग करते हैं। आज के रक्तदान शिविर में संस्था की ओर से लगभग 40 यूनिट ब्लड दिया गया जिसमें ब्लड बैंक की पूरी टीम का सहयोग रहा।
रक्तदान शिविर में आगाज संस्था के अध्यक्ष आबरीद अशरफ, उपाध्यक्ष आदिल जवाहर, शहजेब(आशु), मुजीब, मैमूना अंसारी, शफक, आरजे ज्योति, अदील, खांसा, हुमेरा, दीक्षा, हिबा, प्रिया, अर्हम, जाकिर, उमैर, जैन एवं ब्लड बैंक इंचार्ज प्रोे0 कफील, डॉ स्मिरिती प्रसाद, डॉ सुहेल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन फैसल खान द्वारा किया गया।
02/10/2021 12:56 PM