Aligarh
यूपी दिवस के अवसर पर कृष्णांजलि सभागार में हुया कार्यक्रम: सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
अलीगढ़: 24 जनवरी को यूपी दिवस के अवसर पर कृष्णांजलि सभागार में हुया कार्यक्रम, मुख्य अतिथित मा. सांसद अलीगढ़, मा. विधायक बरौली, मा. विधायक कोल, मा. विधायक शहर, आईजी, डीएम, एसएसपी, सीडीओ व समस्त एडीएम तथा सिटी मजिस्ट्रेट रहे मौजूद। शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, कृषि, गौवंश संरक्षण, पत्रकारिता, साहित्य, कला, लोक कला, लेखन, खेल आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया अलीगढ़ रत्न से सम्मानित। आज ही बेटी दिवस के उपलक्ष्य में मा. सांसद अलीगढ़, मा. विधायकगण, आईजी, डीएम व एसएसपी के द्वारा 27 मेधावी छात्राओं को परुस्कार के रूप में नगद धनराशि देकर किया गया सम्मानित। सफल आयोजन के लिए डीएम ने सीडीओ व उनकी टीम के समस्त अधिकारियों की थपथपाई पीठ, सीडीओ ने अपने धन्यवाद संबोधन में किया सबका आभार व्यक्त, ईडीएम मनोज राजपूत व डीसी एमएसके नीतू सारस्वत ने किया यूपी दिवस 2021 का सकुशल संचालन।
24 जनवरी को यूपी दिवस के अवसर पर नुमाइश मैदान स्थित कृष्णांजलि सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस मौके पर आईजी श्री पीयूष मोर्डिया, सांसद श्री सतीश गौतम, बरौली विधायक श्री दलबीर सिंह,कोल विधायक श्री अनिल पराशर,शहर विधायक श्री संजीव राजा, एमएलसी विधायक श्री मानवेन्द्र प्रताप सिंह रहे।इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इसके साथ ही डीएम श्री चंद्रभूषण सिंह व सीडीओ श्री अनुनय झा ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।साथ ही सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया।इसके साथ ही दरबार हॉल में लाभार्थीपरक योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद की सांस्कृतिक, सामाजिक, औद्योगिक परिदृश्य को परिलक्षित करने के लिये उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रगतिशील किसान, साहित्यकार, खिलाड़ी, मेधावी छात्र-छात्राओं आदि का सम्मान किया गया।समारोह के दौरान प्रमुख विभागों पंचायतीराज, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, प्रोबेशन विभाग, बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग,उद्यान विभाग, कृषि विभाग,पूर्ति विभाग,दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग,पिछडावर्ग कल्याण,मतस्य विभाग,जिला उद्योग केन्द्र,श्रम विभाग,उद्यान विभाग अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गए।इस मौके पर मा. सांसद श्री सतीश गौतम, बरौली विधायक श्री ठाकुर दलबीर सिंह ने अपने विचार रखे और सरकार के कार्यों की प्राथमिकताओं से अवगत कराया।
इस मौके पर एसएसपी श्री मुनिराज जी,सीडीओ श्री अनुनय झा,एडीएम सिटी श्री राकेश कुमार मालपाणी, एडीएम प्रशासन श्री डीपी पाल, एडीएम वित्त श्री विधान जायसवाल, एडीएम न्यायिक श्री राकेश पटेल, सिटी मजिस्ट्रेट, एसीएम प्रथम, डीडीओ, जीएमडीआईसी, डीएचओ, समाज कल्याण अधिकारी, डीपीओ, सीएमओ, डीआईओस, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
01/24/2021 08:09 PM


















