Exposed News
नई दिल्ली:
संविधान निर्माता डॉ ०बी०आर०अंबेडकर की 64 वीं पुण्यतिथि मना रहा देश: पीएम सहित विपक्षियों ने दी श्रद्धांजलि देखें।
नई दिल्ली:
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (Mahaparinirvan Din Images 2020) की पुण्यतिथि हर वर्ष 6 दिसंबर को मनाई जाती है। इसे महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है। बाबासाहेब आंबेडकर का निधन 6 दिसंबर 1956 को उनके दिल्ली स्थित आवास पर हुआ था। महापरिनिर्वाण दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
पीएम मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि महापरिनिर्वाण दिवस पर महान डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को याद कर रहा हूं। उनके विचार और आदर्श करोड़ों लोगों को लगातार प्रेरणा देते हैं। उन्होंने हमारे राष्ट्र के लिए जो भी सपने देखे हैं उन्हें पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
अमित शाह ने किया ट्वीट
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 'एक भविष्योन्मुखी व सर्वसमावेशी संविधान देकर देश में प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त करने वाले बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। बाबासाहेब के पदचिह्नों पर चलकर मोदी सरकार दशकों से विकास से वंचित वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित भाव से कार्यरत है।'
'...यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी'
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा, 'संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर नमन। उन्होंने संविधान के रूप में देश को एक पवित्र ग्रंथ भेंट किया, जो सर्वोच्च मार्गदर्शक है। आज हम संविधान पढ़ने, समझने और आत्मसात करने का संकल्प दोहराएं। यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।'
राहुल गांधी ने दी डा० अंबेडकर को श्रद्धांजलि
आज हम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद करते हैं।
भारत को सभी प्रकार के भेदभाव से मुक्त बनाने के लिए काम करना ही उसे श्रद्धांजलि देने का एकमात्र सच्चा तरीका है।
सपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया नमन
माननीय बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन!
आइए बाबासाहेब के मिशन को पूरा करने के लिए और विभेदों को मिटाकर समतामूलक समाज के निर्माण के लिए विभाजनकारी शक्तियों के ख़िलाफ़ हम सब एक हों!
बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दी श्रद्धांजलि
1. देश में करोड़ों गरीबों व उपेक्षितों में भी खासकर दलितों व अन्य पिछड़ों के जीवन में नई उम्मीद, संभावनाएं व आत्म-सम्मान की अलख जगाने वाले इनके मसीहा संविधान निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित।
2. बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के मानवतावादी मूवमेन्ट की एकमात्र प्रतिनिधित्व पार्टी बीएसपी के समी कार्यकर्ताओं को कोरोना महामारी में भी अपने मसीहा को अपने-अपने ढंग से नमन एवं स्मरण करने व उनके अधूरे कारवाँ को आगे बढ़ाने का संकल्प लेने के लिए सभी का हार्दिक आभार व धन्यवाद।
3. आज प्रातः सबसे पहले दिल्ली में अपने निवास पर युगपुरुष भारतरत्न डा. भीमराव अम्बेडकर को पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया तथा उनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान की मूवमेन्ट को कभी न रुकने देने का भी प्रण दोहराया, चाहे इसके लिए आगे कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े।
12/06/2020 06:22 AM