Exposed News
सैनिक को शहीद का दर्जा देने की मांग पर अड़े ग्रामीण, घन्टो तक चला हंगामा: पीड़ित परिवार केंद्रीय पशुधन राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने सैन्यकर्मी इमरान चौधरी के घर पहुंचे
मुजफ्फरनगर, शाहपुर: आसाम में सेना में तैनात गांव हरसौली निवासी सैनिक इमरान के अंतिम दर्शन के लिए आसपास के हजारों लोगों ने उसे अश्रुपूर्ण विदाई दी। चारों ओर हिंदुस्तान जिंदाबाद, इमरान चौधरी अमर रहे के नारों से वातावरण गूंज रहा था। देर शाम शव को सुपर्दे खाक किया गया।
मृतक सैनिक इमरान का शव बुधवार को जैसे ही कस्बे के राष्ट्रीय इंटर कालेज पर पहुंचा तो गांव हरसौली व आसपास के लोगो ने उसका शव फूलों से लदे ट्रेक्टर ट्राली में रखकर हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद, इमरान चौधरी जिंदाबाद के नारों से गूंज गया। शव गांव हरसौली में उसके घर पँहुचा, तो घर में कोहराम मच गया। रस्म पूरी होने के बाद उसका शव गांव के जनता इंटर कालेज में अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया, जहाँ पर मौजूद राजनैतिक लोगों ने उसके शव पर पुष्पांजलि अर्पित की, जिनमे मुख्य रूप से पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक, पूर्व विधायक नवाजिश आलम खान, सांसद प्रतिनिधि विवेक बालियान, पूर्व विधायक पंकज मलिक, पूर्व एमएलसी मुश्ताक चौधरी, भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, जिला पंचायत सदस्य धीरेंद्र प्रधान, अतहर चौधरी आदि ने पुष्प अर्पित किए। सुपर्दे खाक होने से पूर्व परिजन व ग्रामीण सैनिक को शहीद का दर्जा देने की मांग पर अड़ गए, जिस पर घन्टो हंगामा होता रहा। पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने हजारों लोगों की भीड़ को समझाया तथा हर लड़ाई में हर मोर्चे पर साथ रहने के आश्वाशन पर देर शाम उसका शव सुपर्दे खाक किया तथा हजारों लोगों ने मृतक सैनिक को अंतिम विदाई दी।
पढ़ाई लिखाई का जिम्मा उठाने का दिया आश्वासन:
मृतक सैनिक इमरान के शव के साथ आये सेना के सूबेदार सुनील व एमके तिवारी ने मृतक सैनिक की पत्नी इमराना व माता ज़हूरा से भी बातचीत की व सेना की ओर से लाये गए दस्तावेज सुपर्द किये तथा बच्चों की पढ़ाई लिखाई के सम्बंध में उपयुक्त कागजात उपलब्ध कराने व पढाई लिखाई का जिम्मा सेना की ओर से उठाने का आश्वासन दिया।
सैनिक को शहीद का दर्जा देने की मांग पर अड़े ग्रामीण:
सैनिक के अंतिम दर्शन को उमड़ जन सैलाब द्वारा सैनिक को शहीद का दर्जा देने की मांग पर अड़ जाने से वहाँ हंगामा हो गया उपस्थित अधिकारियों की चुप्पी से लोगो मे रोष बढने लगा , हंगामे के बीच वहाँ मौजूद पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि वह सुख दुख की घड़ी में हमेशा हिन्दू मुस्लिम के बीच रहकर उनके हक के लिये लड़े है। उन्होंने कभी भी लाश के ऊपर राजनीति नही की, मलिक ने लोगो को समझाते हुए सैनिक को सुपुर्देखाक कर सैनिक के परिजनों को उनका हक दिलवाने के लिए सबसे आगे रहकर उनके हक की लड़ाई लडऩे को कहा तब कही जाकर ग्रामीण शान्त हुए व सैनिक को सुपुर्देखाक किया। एसडीएम सदर दीपक कुमार ने सैनिक अधिकारियों से वार्ता कर सैनिको के ग्रुप बीमा योजना व अन्य मद से परिजनों को पचास लाख रुपये दिलवाये जाने की घोषणा की।
केंद्रीय पशुधन राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने बृहस्पतिवार को गांव हरसौली में सैन्यकर्मी इमरान चौधरी के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए उन्हें हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया बालियान खाप के थांबेदार चौधरी सौदान सिंह, जिला पंचायत सदस्य धीरेंद्र चौधरी, पूर्व प्रधान हरबीर सिंह, विजय चौधरी, अली मौहम्मद, लुकमान अली, वीरेंद्र सिंह, प्रदीप बालियान और धर्मेंद्र पहलवान आदि मौजूद रहे।
11/06/2020 06:46 AM