AMU
एएमयू की ओर से मेडिकल के ओपीडी पर्चे बनाने के जारी नए समय में बड़ी चूक?:
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं ट्रामा सेंटर लगातार सुर्खियों में बना रहता है, आज ऐसा ही मामला एक प्रशासनिक स्तर से निकाले गए नोटिस में देखा गया है।
दरअसल मेडिकल सुपरीटेंडेंट हारिस एम खान की ओर से ओपीडी के पर्चे बनवाने के समय को लेकर जारी किए गए नए आदेश 3765/MCH 14.01.2023 के अनुसार सुबह 8:00 बजे से रात के 12:30 (a.m.) बजे रात्रि तक का समय दे दिया गया है जिसमें लिखा गया है कि ओपीडी के पर्चे सुबह 8:00 a.m. से लेकर 12:30 a.m. तक बनेंगे इसके अलावा जुम्मे के दिन सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक ओपीडी के पर्चे बनेंगे यह आदेश 16 जनवरी 2023 से लागू होने की बात भी कही गई है।
तो इस तरह ओपीडी के पर्चे बनाने के दिए नए समय में शायद पीएम (PM ) लिखने की जगह (AM) लिख दिया गया होगा? यह एक बड़ी लापरवाही हो सकती है, जिसको लेकर लोग सोच में पड़ गए हैं की रात्रि तक पर्चे बनेंगे?
01/14/2023 09:55 AM