Aligarh
जिलाधिकारी ने नववर्ष पर कलैक्ट्रेट भ्रमण कर अधिकारियों-कर्मचारियों को दी नववर्ष की शुभकामनांए:
अलीगढ़। वर्ष 2023 का प्रथम कार्यालय दिवस पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते गुजरा। कार्यालयों में खूब चहल-पहल और रौनक देखने को मिली। अधिकारी और कर्मचारी पदीय दूरियों को ख़त्म कर एक दूसरे को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते देखे गए। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह रोज की भाँति ही कार्यालय समय से पहुंच जनता दर्शन से अपने दिन की शुरुआत की। प्रशासनिक अधिकारियों समेत कलेक्ट्रेट पटल सहायकों ने पुष्पगुच्छ, डायरी, कलेंडर, शंख भेंटकर एवं शॉल ओढ़ाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। जिलाधिकारी श्री सिंह ने सभी के सुख-समृद्धि एवं मंगलमय भविष्य की कामना की। जनता दर्शन करने के उपरांत सभी से घुल मिलकर रहने वाले जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह ने जिले का सचिवालय कहे जाने वाले कलेक्ट्रेट के सभी पटलों पर स्वयं जाकर अपने चिर-परिचित अंदाज में महिला एवं पुरुष कार्मिकों को नववर्ष की बधाईयां देते हुए सभी को नए संकल्प के साथ जनसमस्याओं का निवारण पूरी संवेदनशीलता के साथ करने की नसीहत दी।
न्याय सहायक शिरीष कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष को रंग-बिरंगे गुब्बारों, लड़ियों एवं झालरों से बड़े ही मनमोहक अंदाज में सजा रखा था। डीएम की उपस्थिति में कविता और अंजली ने केक काटकर सभी को मिष्ठान वितरित किया। डीएम इंद्र विक्रम सिंह कलेक्ट्रेट भ्रमण के दौरान चकबंदी कार्यालय की कनिष्ठ सहायक प्रज्ञा का टिफिन शेयर कर खाने की तारीफ करते नहीं थके। जिलाधिकारी की टेर पर सीडीओ अंकित खंडेलवाल ने भी एक निवाला खा स्वाद चखा। प्रज्ञा ने कहा कि जनपद के जिलाधिकारी ने निःसंकोच होकर जिस सहज एवं सरल अंदाज में टिफिन शेयर किया है, हमारे लिए अत्यंत ही गौरव की बात है। ऐसा कम ही देखने को मिलता है, अन्यथा कितने अधिकारी आए और चले गए। प्रज्ञा ने बताया हमारे जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह महीने में तीन से चार बार स्वयं कलैक्ट्रेट की विभिन्न पटलों पर जाकर कार्य निस्तारण के साथ ही निजी समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर उनका निस्तारण कराते हैं। आज उनके मार्गदर्शन की वजह से ही कलेक्ट्रेट नए कलेवर में दिख रहा है, कार्य व्यवहार में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। डीएम ने ज़िला पूर्ति कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कमलेश से संवाद किया वहीं ड्रग इंस्पेक्टर हेमेंद्र चौधरी से उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। पोस्ट ऑफिस और वाणिज्यिक न्यायालय होते हुए वह कार्यालय पंचस्थानिक पहुंचे। सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार को कार्यालय में उचित साफ-सफ़ाई व रंग रोगन कराने के साथ स्टाम्प कार्यालय में सहायक आयुक्त ज्ञानेंद्र कुमार को भी नववर्ष की शुभकामनाएं प्रदान कीं। इस दौरान सीडीओ अंकित खंडेलवाल, एडीएम वित्त अमित कुमार भट्ट, नगर मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर, सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार, सहायक नाजिर बिट्टू भी उपस्थित रहे।
01/03/2023 04:12 AM


















