Aligarh
गत दिनों हुई ट्यूबल पर सोते वृद्ध की हत्या में पुलिस नहीं कर पाई है कोई खुलासा: उल्टा मृतक के परिवार को किया जा रहा है प्रताड़ित।
अलीगढ़। कहते हैं कि कानून के हाथ यदि अपराधी की गर्दन तक पहुंच जाएं तो अपराधी को आसानी से पकड़ा जा सकता है। लेकिन खुद कानून ही जब अपराधियों को सह देने लगे तो अपराध को भी नहीं रोका जा सकता। बहुत सी घटनाओं में कानून के रखवाले ही पीड़ित परिवार को प्रताड़ित करते हुए नजर आते हैं।
दरअसल मामला थाना विजयगढ़ लाल का नगला का है। जहां 70 वर्षीय बुद्धपाल ट्यूबेल पर सो रहे बुजुर्ग की ईंटों से कूदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी । बृद्ध बुद्धपाल को अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। वृद्ध की हत्या में जमीनी रंजिश का मामला सामने आया था। मृतक के बेटे लाखन ने बताया कि मेरे पिता के साथ गांव के रहने वाले अमित के साथ जमीनी रंजिश का विवाद चल रहा था। जिसको लेकर मेरे पिता ने कुछ महीने पहले अलीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अलीगढ़ जिला अधिकारी एवं संबंधित क्षेत्र अधिकारी को अपनी अमित से जान माल का खतरा बताते हुए प्रार्थना पत्र दिए थे। लेकिन पुलिस के द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। यदि पुलिस के द्वारा मामले की गंभीरता को समझा जाता तो आज बुधपाल की हत्या नहीं होती, मृतक के बेटे लाखन ने अमित सहित अन्य 3 लोगों के खिलाफ नाम दर्ज मुकदमा दर्ज कराया है 12 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस अभी तक नाम दर्ज लोगों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। परिवार का कहना है कि पुलिस पूछताछ के नाम पर परिवार के लोगों को थाने में तीन से चार दिन बिठाकर हमको मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ित कर रही है । जब इस मामले की जानकारी गांव के लोगों से ली गई तो गांव के लोगों ने भी मृतक की हत्या की नाम दर्ज लोगों के द्वारा की आशंका बताया गया। गांव के लोगों ने बताया कि पंचायत में भी नाम दर्ज लोगो ने मृतक को जान से मारने की धमकी भी दे चुके हैं । लेकिन प्रशासन लगातार मृतक के ही परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस के द्वारा अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं की गई है। जिसमे पुलिस का लचीला पन साफ नजर आता है। पीड़ित परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से संबंधित मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
12/14/2022 06:14 PM