Aligarh
दो दिवसीय विज्ञान कार्यशाला का समापन:
अलीगढ़,14 दिसम्बर। अगस्त्या इण्टरनेशनल फाउण्डेशन के तत्वावधान में ब्लॉक संसाधन केंद्र एलमपुर, लोधा में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ। शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी लोधा गिरिराज सिंह द्वारा किया गया । विज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण का उद्देश्य विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढाने तथा बौधगम्यता हेतु प्रशिक्षक रमेश सिंह, दयाशंकर, प्रिया गुप्ता के द्वारा किया। इस दो दिवसीय ट्रैनिंग में अध्यापकों ने श्वसन तंत्र की गतिविधियाँ, श्वसनतंत्र मॉडल, फेफड़ो का मॉडल, फेफडो की क्षमता का मॉडल, धूम्रपान क्यों हानिकारक है मॉडल, ऊर्जा संरक्षण के मॉडल, न्यूटन कलर डिश आदि मॉडल को बहुत ही कम लागत के साथ बनाया। तीस अध्यापको को टैनिंग के द्वारा बताया गया कि वह विज्ञान के मॉडल को दैनिक जीवन में आने वाली अनुपयोगी चीजों से बनाया जा सकता है और विज्ञान को बहुत सरल किया जा सकता है। इस ट्रेनिंग में महेश चन्द्र राजपूत,अशोक कुमार, धीरेन्द्र कुमार मौर्य, डॉ०जगदीश प्रसाद शर्मा, अरविन्द कुमार, सुजीत कुमार, भूषण कुमारी, भगवती, धीरेन्द्र कुमार मौर्य, गीता, सुनीता गंगल, रेखा,दीप्ति सिंह, तैय्यब मियाँ, रेखारानी, श्रद्धा वार्ष्णेय, सुनीता गंगल, नूतन यादव, भगवती चौधरी,बिन्दू रानी, किरन पुष्कर, संजू पाठक, राजन, गीता गौतम, सुमन जादौन, महेन्द्रपाल सिंह नीलू कुमारी, बीना, मंजूषा गोयल, आदि ने प्रतिभाग किया तथा ट्रेनिंग को सफल बनाने में अगस्त्या इंटरनेशनल फाऊंडेशन के संदर्भदाता रमेश सिंह, प्रिया गुप्ता, दयाशंकर तथा बन्टी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
12/14/2022 10:43 AM