Aligarh
जिला मलखान सिंह अस्पताल के डॉक्टर नीरज द्वारा दिव्यांग व्यक्ति के साथ किया गया अभद्र व्यवहार: शिकायत जिलाधिकारी से की गई ।
अलीगढ़। दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ का है जहां के रहने वाले जितेन्द्र कुमार अपने दोनों पैरों से दिव्यांग है। 9 तारीख को समय शाम 3 बजे उनकी बेटी की अचानक तबियत खराब हो गई तो वह अपनी बेटी को पड़ोसियों की मदद से जिला मलखान सिंह अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे।जहाँ फार्मासिस्ट डॉक्टर ने एक इंजेक्शन लगाकर मेडिकल से जाने को कहा। इस पर दिव्यांग व्यक्ति जितेन्द्र कुमार ने कहा कि वह दिव्यांग है और वह अपनी बेटी को रात में कहाँ लेकर जाएंगे यहीं पर इलाज कर दीजिए।
इस पर डाॅक्टर ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि जब वह अपने बच्चों की जिम्मेदारी नहीं उठा सकता है। तो बच्चा पैदा क्यों किये थे। इस बात पर पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि वह एक सामाजिक कार्यकर्ता है इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग कर अपमानित ना करें। मलखान सिंह अस्पताल के फार्मासिस्ट नीरज द्वारा कहे गए वाक्यों से उसे मानसिक आघात पहुंचा है और सार्वजनिक तौर पर किए गए अपमान से वह आहत है।
उसके द्वारा बार-बार आग्रह पर उसकी बेटी को हॉस्पीटल में भर्ती कर लिया लेकिन उचित उपचार नहीं मिला।जिसके कारण मजबूरन अपनी बेटी को जिला चिकित्सालय से निकाल कर प्राईवेट डॉक्टर के पास ले जाना पड़ा। जिला मलखान सिंह अस्पताल के फार्मासिस्ट के इस अभद्र व्यवहार की शिकायत दिव्यांग जितेन्द्र कुमार सिंह ने जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह से की है और फार्मासिस्ट पर उचित कार्रवाई की मांग की है।
12/13/2022 04:27 PM