Aligarh
एएमयू गायब छात्र मसरूर अब्बास मीर सौपोर कश्मीर में मिला: परिवार ने दिया अलीगढ़ पुलिस को धन्यवाद।
अलीगढ़।
एएमयू गायब छात्र मसरूर अब्बास मीर सौपोर कश्मीर में मिला। अलीगढ़ पुलिस ने जमकर तलाशा।। परिवार ने दिया अलीगढ़ पुलिस को धन्यवाद।।
गुमशुदगी संख्या 637 थाना सिविल लाइन।।
एसएसपी अलीगढ़ ने छात्र को तलाशने में 4 टीमें लगाई थी,
थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रवेश राणा,
सब इंस्पेक्टर अजहर हसन
सब इंस्पेक्टर संदीप
सब इंस्पेक्टर सचिन
रवि आदि।
इसके अलावा सर्विलांस टीम ने छात्रों को तलाशने में कोई कसर नहीं छोड़ी, थाना सिविल लाइन पुलिस ने छात्र के स्कूल, नदीम तारीन हॉल, एटीएम मशीन, टूंडला, आगरा एवं ताजमहल तक छात्र को तलाशा। छात्र के परिजनों ने थाना सिविल लाइन आकर अलीगढ़ पुलिस के अधिकारियों का धन्यवाद दिया जिसमें एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत, इंस्पेक्टर सिविल लाइन परवेश राणा, सहित सभी सभी पुलिस अधिकारियों का धन्यवाद दिया।
12/11/2022 04:49 AM