Aligarh
पूर्ण गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप संचालित किये जाएं हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर: अपूर्ण एवं निर्माणाधीन सेन्टर को निर्माण कार्यों में तेजी लाकर समय से पूर्ण करें।
अलीगढ़ 09 दिसम्बर 2022(सू0वि0) जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर्स का सफलतापूर्वक संचालन सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। डीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर जिनका निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, उनको तत्काल हैंडओवर किया जाए। ऐसे सेंटर जहां भूमि उपलब्ध नहीं है, कार्यदायी संस्थाएं एवं स्वास्थ्य विभाग संबंधित एसडीएम से समन्वय स्थापित कर भूमि का चयन सुनिश्चित कर निर्माण कार्य प्रारंभ करें। जहां कार्य प्रगति पर है, निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर वजूद में आने से ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय स्तर पर मिलेंगी और उन्हें निजी अस्पतालों में महंगा उपचार कराने से छुटकारा मिल सकेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज त्यागी ने बताया कि वर्ष 2018-19 से अब तक जनपद में 246 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को स्वीकृति प्रदान की गई है। विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं यूपी सिडको, सीएनडीएस, यूपीआरएनएसएस, आरईडी, यूपीसीएलडीएफ द्वारा अब तक 140 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निर्माण कार्य पूरा किया गया है, जिसके सापेक्ष 82 हैंडोवर हो गए हैं। जिलाधिकारी ने सभी कार्य संस्थाओं को निर्देशित किया कि वह निर्माणाधीन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर्स को 31 दिसंबर तक हर हालत में स्वास्थ्य को हैंड ओवर कर दें। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएफ की लापरवाही के चलते 8 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर्स निर्माण कार्य आरडीडी को सौंपने के निर्देश दिए। उन्होंने 20 अनारम्भ कार्यों पर नाराजगी जताते हुए भूमि सबंधी मामलों का निस्तारण कर शीघ्र कार्य आरंभ करने के भी निर्देश दिए।
12/11/2022 04:31 AM