Aligarh
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स अलीगढ़ के तत्वाधान में मानव अधिकार दिवस मनाया:
अलीगढ़। 10 दिसंबर दिन शनिवार को मानव अधिकार दिवस के अवसर पर एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स अलीगढ़ के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन मेलरोज स्थित एस. एस. डी. इंटर कॉलेज निकट मलिक चौक पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह (MLC) जी ने किया दीप प्रज्वलन श्रीमती तूलिका अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, स्कूल प्रबंधक पवन शर्मा, प्रधानाचार्य श्रीमती अलका अग्रवाल, संजीव रतन अग्रवाल ने किया , कार्यक्रम की अध्यक्षता हुमन राइट्स के जिलाअध्यक्ष आशीष गोयल ने की कार्यक्रम का संयोजन शरद बंसल व श्रीमती सुमन सिंह ने किया इस अवसर पर वक्ताओं ने मानव अधिकार के विषय में लोगों को जागरुक करते हुए उनके अधिकारों को विस्तार पूर्वक बताया , कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एस एस डी इंटर कॉलेज के बच्चों ने मानव अधिकार के ऊपर दी गई प्रस्तुति रही व साथ ही उनको सम्मानित भी किया गया ।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष गौरव अग्रवाल, डॉ लक्ष्मी, सीमा वार्ष्णेय, राहुल कुमार, श्रीमती ललिता शर्मा, देविका रतन, सवन अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, शालू वर्मा, करुणा अग्रवाल, आशीष, आदर्श, कीर्ति व साथ ही कॉलेज के अध्यापक वा भारी तादाद में छात्र उपस्थित रहे।
12/11/2022 04:16 AM