Aligarh
मैक्सफोर्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर: 150 लोगों ने निशुल्क परामर्श का लाभ उठाया।
अलीगढ़। आज शुक्रवार को अलीगढ़ के प्रसिद्ध मैक्सफोर्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल मैं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 150 (डेढ़ सौ) लोगों ने लाभ उठाया।
अलीगढ़ के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चितरंजन सिंह एवं डॉ स्वर्णा सिंह द्वारा सभी मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया।
आपको बता दें कि अमर उजाला के आग्रह पर डॉक्टर चितरंजन सिंह द्वारा सभी बच्चों को निशुल्क परामर्श दिया, जिसमें अलीगढ़ के विभिन्न इलाकों से लोग पहुंचे और उन्होंने निशुल्क शिविर का लाभ उठाया।
शिविर की जानकारी देते हुए डॉ चितरंजन सिंह ने बताया कि निशुल्क परामर्श एवं स्वास्थ्य कैंप लगातार मैक्सफोर्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा समय समय पर लगाए जाते रहे हैं और आज अमर उजाला के आग्रह पर निशुल्क परामर्श दिया गया जिसमें अलीगढ़ सहित आसपास के लोगों ने लाभ उठाया।
वही बच्चे के परिजन आबिद जो कि गांव जिकरपुर टप्पल अलीगढ़ से मैक्सफोर्ड अस्पताल पहुंचे और बच्चे को निशुल्क परामर्श लिया, आबिद ने बताया कि पूर्व में बच्चे की हालत बेहद गंभीर हुई थी मेडिकल ने भी जवाब दे दिया था, तभी किसी ने बताया कि मैक्सफोर्ट अस्पताल ले जाओ वहां पर डॉक्टर चितरंजन सिंह मौजूद आपकी मदद करेंगे, वह जरूर इलाज करेंगे तभी तुरंत बच्चे को लेकर मैक्सफोर्ट अस्पताल पहुंचा था और बच्चे का इलाज पूर्ण रूप से सफलतापूर्वक कराया था और उसकी हालत एकदम ठीक करके डॉक्टर चितरंजन सिंह ने अस्पताल से भेजा आज वह बच्चा एकदम स्वस्थ है।
आबिद को सूचना मिली कि मैक्सफोर्ट हॉस्पिटल में निशुल्क परामर्श दिया जा रहा है वह तुरंत बच्चे को लेकर पहुंचा और डॉक्टर चितरंजन सिंह को दिखाया और डॉक्टर चितरंजन सिंह का बहुत बहुत धन्यवाद दिया।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने के लिए गभाना से अतुल प्रताप सिंह मैक्सफॉरट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचे और उन्होंने इस निशुल्क शिविर का लाभ अपने बच्चे को दिखाकर उठाया, अतुल प्रताप सिंह ने बताया कि पूर्व में उनके बच्चे की तबीयत बेहद गंभीर हो गई थी और कई अस्पतालों ने मना कर दिया था ऐसी परिस्थिति में लेकर डॉक्टर चितरंजन सिंह के अस्पताल पहुंचा था और कुछ ही दिनों में डॉक्टर चितरंजन सिंह ने बच्चा बिल्कुल ठीक एवं स्वस्थ करके घर भेज दिया था, आज जानकारी मिली की मैक्सफोर्ट हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है उसका लाभ लेने के लिए बच्चे को दिखाने आए और डॉक्टर चितरंजन सिंह एक वरिष्ठ डॉक्टर के साथ-साथ एक समाजसेवी एवं दयावान व्यक्ति भी हैं जो बेहद कम पैसों में स्वास्थ्य सेवाएं लगातार दे रहे हैं और एक अच्छा उपचार करके बच्चों को स्वस्थ करके ही घर भेजते हैं। अतुल प्रताप सिंह ने बताया कि हमारे बच्चे के अलावा भी कई ऐसे बच्चे हमने देखे जो एकदम स्वस्थ करके डॉक्टर चितरंजन सिंह द्वारा अपने अपने घर डिस्चार्ज करके भेजे गए।
12/09/2022 09:28 AM


















