Aligarh
कब्रिस्तान कमेटी के लोगों ने कब्रिस्तान में सामान चोरी करते पकड़ा चोर:
अलीगढ़-आई टी आई रोड स्थित नुमाइश ग्राउंड कब्रिस्तान में आज रविवार सुबह एक शख्स को कब्रिस्तान का कुछ सामान चोरी करते पकड़ा गया, जिस शख्स को पकड़ा उसने अपना नाम तरुण और अपने पिता का नाम लाल सिंह बताया प्रतिभा कॉलोनी का रहने वाला बताया, जब उस से पूछा गया की कब्रिस्तान में चोरी क्यों की उसने अपना हाल गरीबी का उसका बाप रिक्शा चलाता है हालत बहुत खराब है यह बताया इसलिए उसने देखा कि कब्रिस्तान में कोई नहीं है तो सामान उठाकर जा रहा था मौके पर कब्रिस्तान कमेटी के लोगों ने उसको सामान चोरी करते देख लिया और उसको पकड़ लिया उसको डांटा और समझाया आगे से ऐसे काम ना करें और नसीहत देकर छोड़ दिया, मौके पर दिलशाद भाई, जाहिर भाई, सरफराज भाई, आदि लोग रहे
12/04/2022 12:02 PM