Aligarh
अलीगढ़। 20 नए वार्ड शामिल, मेयर मोहम्मद फुरकान ने दी प्रतिक्रिया:
अलीगढ़। जिला अलीगढ़ के नगर निगम में 20 नए वार्डों को शामिल किया गया है अब कुल 90 वार्डों में नगर निगम के इलेक्शन रिजर्वेशन के मुताबिक होंगे शासन ने 90 वार्डों के रिजर्वेशन लिस्ट जारी कर दी है।
उत्तर प्रदेश के जिला के जिला अलीगढ़ मैं अलीगढ़ नगर निगम के इलेक्शन की तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा, अब तक जिला अलीगढ़ में कुल 70 वार्ड थे लेकिन अलीगढ़ प्रशासन ने अलीगढ़ के आस पास के इलाकों को 20 नए वार्डों में शामिल करने का प्रस्ताव यूपी शासन को भेजा किसको मंजूर कर लिया गया, अब कुल 90 वार्ड की रिजर्वेशन जो कि महिला, अनु जाति महिला, पिछड़ा वर्ग महिला, अनुजाती, अनारक्षित, पिछड़ा वर्ग आदि के हिसाब से बाटी गई है जिसकी लिस्ट जारी कर दी गई है अब वार्डों में उम्मीदवार रिजर्वेशन के मुताबिक ही अपनी किस्मत आजमा पाएंगे, और किसी वार्ड से कौन इलेक्शन लड़ सकेगा अब यह सब साफ हो चुका है।
अलीगढ़ के मौजूदा मेयर मोहम्मद फुरकान ने अलीगढ़ नगर निगम में 20 नए वार्डों को शामिल करने और वार्ड की रिजर्वेशन लिस्ट जारी किए जाने से संबंधित बताया कि अलीगढ़ नगर निगम में कुल 90 वार्डों में रिजर्वेशन के हिसाब से इस बार इलेक्शन होगा और एक अच्छा इलेक्शन होगा, एक सवाल का जवाब देते हुए मेयर मोहम्मद फुरकान ने बताया कि आने वाले रिजर्वेशन के हिसाब से ही आगे की चुनावी रणनीति तैयार की जाएगी और नए 20 वार्ड शामिल होने से बहुजन समाज पार्टी मजबूत हुई है, और वार्डों की तादाद में इजाफा हुआ है अलीगढ़ नगर निगम का दोबारा मेयर का इलेक्शन लड़ने की ख्वाहिश जाहिर करते हुए मेयर मोहम्मद फुरकान ने कहा अगर आवाम ने मुझे दोबारा मौका दिया तो मैं दोबारा इलेक्शन लड़ कर आवाम की खिदमत करना चाहता हूं, वैसे तो बीते 5 सालों में हमने अलीगढ़ में बहुत से ऐतिहासिक कार्य किए हैं, लेकिन अब भी अलीगढ़ शहर में बहुत काम करना बाकी है।
बीजेपी के पूर्व मेयर रहे थे मगर कभी इतना काम नहीं किया, मेयर मोहम्मद फुरकान ने कहा आखिरी चार मेयर बीजेपी के रहे उनके दौर में अलीगढ़ में कुछ खास काम नहीं हुआ जितना हमने करके दिखा दिया।
12/04/2022 10:21 AM


















