Aligarh
जिलाधिकारी की पहल पर वृद्ध का हुआ निःशुल्क सफल ऑपरेशन: बुजुर्ग ने डीएम को दिया आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं।
अलीगढ़ 03 दिसम्बर 2022- जनपद के बुजुर्गों की लिये श्रवण कुमार बनकर सेवा कर रहे जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की विशेष पहल पर तहसील अतरौली के मोहसनपुर निवासी राजपाल सिंह की ऑखों का सफल ऑपरेशन करा दिया गया है।
प्रशासनिक अधिकारी गॉधी नेत्र नेत्र चिकित्सालय डा0 मधुप लहरी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा विगत दिनों भेजे गये नेत्र रोगी राज पाल सिंह की आंख में निशुल्क लेजर ट्रीटमेंट कर दिया गया है और उन्हें आवश्यक दवाएं भी प्रदान कर दी गई है। रोगी को फॉलोअप के लिए शनिवार 10 दिसंबर को पुनः चिकित्सालय बुलाया गया है। राज पाल सिंह ने उपचार संतोष प्रकट करते हुए कहा कि वह जिले के मुखिया और गरीबों के मसीहा को आशीर्वाद के साथ ढ़ेरों शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने चिकित्सालय सहयोग के लिए चिकित्सकों और अन्य स्टाफ की भी आपकी सराहना व प्रशंसा की।
12/04/2022 03:10 AM