Aligarh
डीएम-एसएसपी ने तहसील गभाना में जन शिकायतों का कराया निस्तारण: सम्पूर्ण समाधान दिवस में 53 शिकायतें प्राप्त, 08 मौके पर निस्तारित।
अलीगढ 03 दिसम्बर 2022। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के साथ तहसील गभाना के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर फरियादियों की समस्याआंें व शिकायतों का निस्तारण कराया गया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है, इसलिये समाधान दिवस में आये प्रकरणों का संवेदनशीलता व समयबद्धता से निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि भूमि और राजस्व सम्बन्धी मामलों जहां पुलिस बल की आवश्यकता हो, संयुक्त टीम बनाकर वादी व प्रतिवादी की उपस्थिति में विवाद का निपटारा कराएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त समय का सदुपयोग करते हुए तहसील स्तरीय स्थानीय कार्यालयों का भ्रमण कर यहां की व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराएं।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में गॉव रायपुर निवासी प्रेमपाल सिंह ने प्रदेश सरकार की फसल ऋण मोचन योजना में पात्र होने के बावजूद उसका ऋण माफ नहीं किया गया। इस पर जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को सम्पूर्ण प्रकरण की जांच करने के साथ ही तत्कालीन जिला कृषि अधिकारी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही कर 07 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। ब्लॉक लोधा के ग्राम चन्दरौला निवासी चन्द्रशेखर ने ग्राम प्रधान की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि मनरेगा मजदूरी का सम्पूर्ण पैसा खाते में डालने के बाद जबरन निकलवा लिया। तत्क्रम में डीएम ने बीडीओ लोधा को जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाने के निर्देश दिये। ब्लॉक चण्डौस के भीमपुर गोसा निवासी अमर सिंह ने अवगत कराया कि राशन कार्ड से उसका नाम काट दिया गया है जबकि वह पूर्व में हीं नाम जुड़वाने के लिये आवेदन कर चुका है। इस पर डीएम ने हाथों-हाथ जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से पात्र का नाम राशन कार्ड में जुड़वाते हुए समस्या का निस्तारण कराया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में इसके साथ ही आवास, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, अवैध कब्जे से सम्बन्धित विभन्न शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका गुणवत्तापरक निस्तारण के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को संदर्भित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 53 शिकायतें पटल पर प्राप्त हुईं जिनमें से 08 का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों समेत तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
12/04/2022 03:06 AM