Aligarh
रविवार 04 दिसम्बर अभियान के विशेष दिन सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर दर्ज कराएं दावे एवं आपत्तियां:
अलीगढ़ 03 दिसम्बर 2022 (सू0वि0) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यकम के अन्तर्गत निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 09 नवम्बर को किया जा चुका है। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यकम के अन्तर्गत 09 नवम्बर से 08 दिसम्बर तक आलेख्य प्रकाशन अवधि में दावे और आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। इस प्रयोजन के लिये विशेष अभियान की तिथि 04 दिसम्बर रविवार को जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों पर बीएलओ एवं पदाभिहित अधिकारी प्रातः 10.00 बजे से सांय 04ः00 बजे तक उपस्थित रहकर दावे व आपत्तियां प्राप्त करेंगे। किसी भी प्रकार की शिकायत समस्या के समाधान के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित ईवीएम वेयर हाउस के दूरभाष संख्या 0571-2400582 को कॉल सेण्टर के रूप में क्रियाशील किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी वेदपाल सिंह ने जनपद के समस्त क्षेत्रीय निवासियों को सूचित किया है कि निर्वाचक नामावलियों में नाम दर्ज कराये जाने के लिये फार्म-6, प्रवासी मतदाताओं के लिये फार्म-6ए, मतदाता सूची में आधार नम्बर लिंक कराये जाने के लिये फार्म-6बी, निर्वाचक नामावली से नाम अपमार्जन कराये जाने के लिये फार्म-7 सम्बन्धित साक्ष्यों सहित भरकर बूथ लेविल अधिकारी को दिनांक 04. दिसम्बर को सम्बन्धित मतदेय स्थल एवं सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं पुनरीक्षण अवधि में किसी भी प्रकार की शिकायत व समस्या के समाधान के लिये उक्त दूरभाष नम्बर पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक तक सम्पर्क किया जा सकता है।
12/04/2022 03:02 AM