Aligarh
चलती ट्रेन में फिल्मी अंदाज में एक युवक के घुसी लोहे की रॉड: मौके पर हुई दर्दनाक मौत। कौन जिम्मेदार?
अलीगढ़। एक ट्रेन में सफर करने के दौरान एक युवक की अचानक अलीगढ़ स्टेशन पर लोहे की रॉड गर्दन में घुस गई जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई, ऐसे दृश्य आपने केवल हॉलीवुड फिल्मों में ही देखे होंगे या फिर टौलीवुड फिल्मों में, सोमना-कलुआ स्टेशन के बीच नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन में बड़ा हादसा सामने आया है। जहां चलती ट्रेन में सफर कर रहे यात्री की गर्दन में लोहे के रॉड (सब्बल) आर पार होने के चलते दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है रेलवे ट्रैक पर चल रहे मरम्मत कार्य के चलते ट्रैक पर फर्राटा भर रही नीलांचल ट्रेन का शीशा तोड़ते हुए एक लोहे की रॉड(सब्बल) ट्रेन में सफर कर रहे यात्री की गर्दन में घुसकर आर-पार हो गई। गर्दन में लोहे की रोड (सब्बल) आर पार होते ही युवक खून से लथपथ हो गया ओर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन में सफर कर रहा युवक मौत का शिकार होने के बाद खून से लथपथ होकर सीट पर बैठा का बैठा रह गया। नीलांचल ट्रेन में युवक के गर्दन में लोहे की रॉड घुसने के चलते मौत की सूचना पर ट्रेन को अलीगढ़ स्टेशन पर रोका गया। जहां जीआरपी पुलिस ने ट्रेन के अंदर सीट पर बैठे मृतक यात्री की गर्दन के बीच से लोहे की रॉड (सब्बल) को निकालते हुए डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के सोमना और कलुआ रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में उस वक्त दर्दनाक हादसा सामने आया है। जब सुल्तानपुर निवासी एक 35 वर्षीय युवक हरकेश दिल्ली से लखनऊ का टिकट लेने के बाद दिल्ली अलीगढ़ हावड़ा रेलवे ट्रैक पर निलांचल एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर सफर कर रहा था ओर निलांचल एक्सप्रेस ट्रेन तेज रफ्तार के साथ रेल की पटरी पर फर्राटा भरकर लखनऊ की तरफ जा रही थी। तभी अलीगढ़ के सोमना-कलुआ रेलवे स्टेशन के बीच मरम्मत कार्य चलने के चलते ट्रेन का शीशा तोड़ते हुए वह लोहे की रॉड (सब्बल) ट्रेन में सीट पर बैठकर सफर कर रहे सुल्तानपुर निवासी 35 वर्षीय यात्री हरकेश की गर्दन में आर पार हो गई। चलती हुई ट्रेन में सफर कर रहे युवक की गर्दन में लोहे की रॉड (सब्बल) अचानक आर पार होते ही यात्री हरकेश खून से लथपथ हो गया और सीट पर बैठे-बैठे युवक की यात्रियों की आंखों के सामने कुछ ही सेकंड में तड़प तड़प कर मौत का शिकार हो गया ओर खून से लथपथ होकर सीट पर बैठा का बैठा रह गया ओर ट्रेन की सीट खून से लाल हो गई।जबकि रेलवे ट्रैक पर चलती हुई ट्रेन का डिब्बा यात्री की मौत के बाद खून से लाल ओर ट्रेन में युवक की तड़प तड़प कर हो रही दर्दनाक मौत के ख़ौफ़नाक मंजर को देख यात्रियों की रूह कांप उठी और यात्रा के दौरान ट्रेन में खून फैलते ही यात्रियों में ट्रेन के अंदर की अफरा तफरी और चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोका गया और ट्रेन की सीट पर लोहे की रॉड (सब्बल) गर्दन में पार होने के चलते मौत का शिकार हुए युवक की गर्दन से उस लोहे की रॉड को बाहर निकालते हुए युवक की लाश को ट्रेन से नीचे उतारा गया। जिसके बाद युवक की पहचान सुल्तानपुर निवासी हरकेश के रूप में कई गई. युवक के पास से प्रथम श्रेणी का टिकट मिला है।जो आनंद विहार टर्मिनल से लखनऊ चारबाग जाने का टिकट मिला है। बताया जा रहा है कि सेकंड क्लास सुपरफास्ट ट्रेन का टिकट लिया था। यह भी बताया जा रहा है कि युवक नीलांचल ट्रेन से यात्रा कर रहा था और टिकट यात्रा आज यानी शुक्रवार को ही कर रहा था। हालांकि युवक के गले में अचानक लोहे की रॉड कैसे घुस गई। इसकी जानकारी की जा रही है। लेकिन बताया जा रहा है कि यात्री के गर्दन में लोहे का रॉड (सब्बल) घुसा है और मौके पर मौत हो गई है. इसे रेलवे की लापरवाही का नतीजा भी बताया जा रहा है। मृतक हरकेश के पास एक बैग मिला है। जिसकी रेलवे पुलिस तफ्तीश कर रही है। वह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बाइट- एसपी सिंह सीओ आरपीएफ अलीगढ़
12/03/2022 05:07 AM


















