Aligarh
कालेज संचालकों ने फिर घेरा राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का कार्यालय, दिया धरना:
अलीगढ़। दोदपुर स्थित राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के कार्यालय पर पिछले काफी दिनों से हंगामा चल रहा है, हंगामे की वजह केवल आगामी परीक्षाओं को लेकर स्कूल को विश्वविद्यालय द्वारा दी गई सीटों पर विवाद है, शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा कई बार विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर व रजिस्ट्रार आदि से वार्ता की गई परंतु कोई हल न निकल सका, बीते दिनों कालेज संचालकों एवं शिक्षकों का सीट को लेकर हंगामा काफी बढ़ गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी डॉ मानवेंद्र सिंह भी पहुंचे और उन्होंने स्कूल संचालकों व शिक्षकों की मांगों को वाइस चांसलर के समक्ष रखा और वीसी से मांग की कि रिव्यू कमेटी बनाए और शिक्षकों एवम कालेज संचालकों की समस्याओं को हल करें।
रिव्यू कमेटी बनाई गई और उसमें भी कॉलेज संचालकों और शिक्षकों को कोई हल नहीं मिला और उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए यूनिवर्सिटी को फिर से घेरा।
डॉक्टर ब्रह्मजीत ने बताया कि रिव्यू कमिटी से कोई हल नहीं निकला उन्होंने रिव्यू कमेटी में हमें शामिल नहीं किया और मनमाने ढंग से स्कूलों को सीटें दी गई हैं किसी को 3000 तो किसी को महज 160, उन्होंने यूनिवर्सिटी की कार्यप्रणाली एवं अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए।
12/03/2022 04:41 AM