Aligarh
मेयर मोहम्मद फुरकान ने हरदुआगंज के बुडासी में एक मस्जिद की नींव रखी:
अलीगढ़। हरदुआगंज क्षेत्र के बुढ़ासी गांव में आज अलीगढ़ मेयर मोहम्मद फुरकान द्वारा मस्जिद के निर्माण कार्य की नीव रखी गई, मेयर मोहम्मद फुरकान ने मस्जिद के काम को एक करनी से मसाला डालकर काम चालू किया, इस नेक काम में भारी तादाद में लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान एएमयू से रिटायर्ड इंजीनियर फिरोज साहब ने निर्माण कार्य को अच्छा बनाने के लिए अपनी राय दी।
इसके साथ प्रधान बब्बू की देख रेख में कार्य प्रारंभ किया जा रहा है, सभी लोगों को सम्मानित किया गया।
मेयर मोहम्मद फुरकान ने सभी बुडासी के लोगो का धन्यवाद दिया। और अल्लाह से दुआ की कि जल्दी से जल्दी मस्जिद का काम मुकम्मल हो।
बब्बू प्रधान, गुलशन प्रधान, अब्दुल गफ्फार खा, मुजाहिद कुरैशी, अशफाक खा, कारी नूरूल हक, अख्तर अली, बशीर खा, वजीर खा, आरिफ खा, निजामुद्दीन, बशीर खा, जफरूददीन खा, रियासत अली, जिलानी, रियाज अहमद, रहीस अहमद, कल्लू पहलवान, इस्लाम खा, बलीशेर खा, रिजवान खा, साहिल खा, शानू खा, जानू खा, अहमददीन खा, इकबाल खा, इस्लाम सिद्दीकी, मेहंदी हसन, नसीर अहमद, भोला, जानमुहमम्द, शाकिर अली, पपपन खा, और गाव के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
12/03/2022 04:29 AM