Aligarh
एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में नहीं थम रही दलालों की दबंगाई, पुलिस कर्मी पर भी दिखाई नेतागिरी, FIR दर्ज:
अलीगढ़। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अंतर्गत जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं ट्रामा सेंटर के बाहर खड़े एंबुलेंस माफिया एवं दवाई माफिया की रोकथाम के लिए एएमयू प्रॉक्टर सहित प्रॉक्टोरियल टीम दलालों को खदेड़ने का लगातार प्रयास कर रही है और मरीज के परिजनों को ऐसे दलालों से बचाव के लिए जगह-जगह लिखकर एवं माइक पर अनाउंस कर कर जागरूकता अभियान भी प्रॉक्टोरियल टीम द्वारा मेडिकल में लगातार किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप एक मरीज के परिजन ने एक दवाई माफिया के विरुद्ध फिरोज द्वारा 112 पर फोन करके पुलिस को बुलाया और कहा कि एक युवक जबरदस्ती पर्चा छीन रहा था और दवाई दिलाने का काम कर रहा था जब उसने प्रॉक्टोरियल टीम द्वारा अनाउंसमेंट वाली बात कही तो वह भागने लगा तभी फिरोज ने 112 पर फोन करके पुलिस बुला ली और वह युवक जो दवाई दिलाने की बात कर रहा था वह मौके से भाग गया था।
घटना 1 दिसंबर 2022 समय करीब रात्रि 10:00 बजे शाकिब पुत्र जाहिद निवासी पठान मोहल्ला अलीगढ़ द्वारा अपनी पत्नी उजमा का इलाज जेएन मेडिकल कॉलेज में करवा रहा था तभी डॉक्टरों में उसके हाथ में ऑपरेशन का सामान वाला पर्चा दिया, दवाई लेने जा रहे शाकिब को हैदर नामक युवक ने रोक लिया और कहां की दवाई हम दिला देंगे यह कहकर वह सब को अपने साथ बाहर ले गया और ₹6800 की दवाइयां लाकर दे दी जोकि 24 नंबर दुकान से दवाई लाकर दी गई जब शाकिब को खबर हुई कि यह दवाई मात्र ₹2300 की थी तो उसने हैदर दवाई वाले से कहा कि आपने इतनी महंगी दवाई क्यों दी इस पर हैदर बिगड़ गया और अभद्रता करने लगा और कहने लगा कि जो करना है कर लो कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे फिर गंदी गंदी गालियां देने लगा और पीड़ित शाकिब तुरंत मेडिकल चौकी पहुंचा और वहां पर शिकायत की तो दबंग हैदर ने अपने साथी नेता ताज निवासी जीवनगढ़ को बुला लिया और उन सब ने मिलकर मेडिकल चौकी में मौजूद शाकिब के साथ-साथ सिपाहियों के साथ भी अभद्रता कर दी जिस पर तुरंत पुलिस हरकत में आई और पीड़ित शाकिब की और से हैदर व अन्य के खिलाफ थाना सिविल लाइन में 625/22 धारा 417, 504, 506 आदि में मुकदमा दर्ज किया गया है।
संवादाता मोहम्मद असलम
12/03/2022 04:16 AM