Aligarh
बच्ची ने कमरे में झांका तो लटक रही थी लाश, प्रेमिका पत्नी ने गृह क्लेश में फांसी लगाकर दी जान:
अलीगढ़ में प्रेमी अभिषेक के साथ करीब 3 वर्ष पहले प्रेम विवाह रचाने वाली पत्नी अंकिता ने प्रेमी पति से हुए मामूली झगड़े के चलते फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। प्रेमिका पत्नी द्वारा बंद कमरे के अंदर दुपट्टे से फांसी के फंदे पर लटककर की गई खुदकुशी का परिवार के लोगों को पता तब चला जब मृतिका के परिवार की ही एक बच्ची ने कमरे के अंदर झांककर देखा तो 23 वर्षीय अंकिता की लाश फांसी के फंदे पर लटक रही थी। बच्ची ने बंद कमरे के अंदर फांसी पर गिलास देखी तो उसकी चीख निकल गई शोर की आवाज सुनते ही परिवार के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बंद कमरे का दरवाजा तोड़कर फांसी के फंदे पर लटक रही अंकिता की लाश को जमीन पर नीचे उतार पंचनामा भरकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर मौजूद पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के गाने देहलीगेट क्षेत्र के इंद्रा नगर में 23 वर्षीय अंकिता में पति से हुए घरेलू कलह में कमरे का दरवाजा बंद कर दुपट्टे से फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी। आपको बता दें कि पला क्षेत्र की रहने वाली 23 वर्षीय अंकिता उर्फ मीरा ने करीब तीन साल पहले थाना दिल्ली गेट क्षेत्र के इंद्रा नगर गली नंबर-01 निवासी अभिषेक के साथ प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह रचाने के बाद दोनों पर दो बच्चे हैं। प्रेमिका पत्नी द्वारा पति से हुए मामूली विवाद के बाद फांसी के फंदे पर लटककर की गई आत्महत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक, सोमवार दोपहर में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद पति काम पर चला गया। पति के काम पर निकलने के बाद गुस्साई पत्नी अंकिता ने कमरे के अंदर जाकर पंखे से दुपट्टा का फंदा लगाकर फांसी लगाते हुए आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतिका के परिवार की ही एक बालिका ने कमरे में झांका तो उसने शोर मचा दिया। जिसके बाद कमरे के अंदर अंकिता के लाश लटकी होने की सूचना पर परिवार के लोग इकट्ठा हो गए। जिसके बाद परिवार के लोगों ने फांसी के फंदे पर अंकिता की लाश लटकी होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बंद कमरे का दरवाजा तोड़कर फांसी के फंदे पर लटक रही 23 वर्षीय प्रेमिका पत्नी अंकिता की लाश को परिवार के लोगों की मदद से जमीन पर उतारा और लाश का पंचनामा भरकर डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। वहीं अंकिता की मौत के बाद उसके दोनों मासूम बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।
11/30/2022 04:37 AM


















