Aligarh
अलीगढ़। दिल्ली पुलिस के जवानों द्वारा हाथों में हथकड़ी लगे मुलजिम के साथ होटल में बैठकर खाना खाते का वायरल हो रहा वीडियो।:
अलीगढ़। अलीगढ़ कोर्ट में दिल्ली से पेशी पर हाथों में हथकड़ी लगाकर लाएं मुलजिम को दिल्ली पुलिस के जवानों द्वारा होटल में शानो शौकत के साथ खाना खिलाया गया। हाथों में हथकड़ी लगे मुलजिम के साथ दिल्ली पुलिस के जवानों के द्वारा होटल में खाना खाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हाथों में हथकड़ी बंधे मुलजिम को दिल्ली पुलिस के जवानों ने अलीगढ़ के एसएसपी कार्यालय स्थित होटल में थाली में दो सब्जी और रोटी पर मक्खन लगाकर खाना खिलाते हुए मौज कराई गई है।
आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली से यूपी के अलीगढ़ जिले में तारीख पर लेकर आए गैंगस्टर के मुलजिम को दिल्ली पुलिस के जवानों द्वारा वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया है। आपको बता दें कि कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास बने होटल में हाथों में हथकड़ी लगा मुलजिम दिल्ली पुलिस के आधा दर्जन से ज्यादा जवानों के साथ बैठकर खाना खा रहा है। जहां होटल में पुलिसकर्मियों के साथ मुलजिम थाली में परोसी गई दो सब्जियों के साथ मक्खन का भी आनंद ले रहा है। साथ ही वायरल हो रही वीडियो में हाथों में हथकड़ी लगे मुलजिम के साथ आजू बाजू में बड़ी तादाद में अन्य पुलिसकर्मी भी खाना खा रहे हैं। जबकि आधा दर्जन के करीब दिल्ली पुलिस कर्मी आरोपी की देखरेख में तैनात है। मुलजिम और पुलिसकर्मियों का होटल पर खाना खाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल से आधा दर्जन से ज्यादा दिल्ली पुलिस के जवान हाथों में हथकड़ी लगाकर एक मुलजिम को अलीगढ़ की जिला सत्र एवं न्यायालय में तारीख पर लेकर आए थे। लेकिन अलीगढ़ कोर्ट की छुट्टी होने के चलते दिल्ली पुलिस के जवान इस मुलजिम को कोर्ट में पेश नहीं कर सके। जबकि आधा दर्जन के करीब पुलिसकर्मी इस मुलजिम की देखरेख में तैनात थे। बताया जा रहा है कि हाथों में हथकड़ी लगे गैंगस्टर के इस मुलजिम पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। लेकिन इस दौरान होटल पर खाना खाते हुए मुलजिम और पुलिसकर्मियों के बीच एक दूसरे के प्रति काफी प्यार देखने को मिला है। इस दौरान मुलजिम के साथ बैठकर पुलिसकर्मि भी खाना खाने का आनंद लेते हुए नजर आए। मुलजिम और पुलिसकर्मियों का एक साथ होटल में बैठकर खाना खाते हुए का ये वीडियो काफी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि रोटियों पर मक्खन लगाते हुए मुलजिम ओर पुलिसकर्मी एक साथ नजर आ रहे हैं। जबकि दिल्ली पुलिस के जवानों द्वारा हाथों में हथकड़ी लगे मुलजिम के साथ होटल में बैठकर खाना खाते का वायरल हो रहा वीडियो पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।
वहीं मुलजिम की देखरेख में तैनात दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मुलजिम को दिल्ली से अलीगढ़ कोर्ट में तारीख पर लेकर आए थे।
11/29/2022 05:05 AM


















