Aligarh
78 वेंडर्स को किया गया व्यवस्थित- 16अतिक्रमण कर्ताओं तथा गंदगी फैलाने वालों से वसूला ₹18500 जुर्माना।:
अलीगढ़
✔️खैर रोड के हीरा नगर चौक पर व्यवस्थित हुआ वेंडिंग जोन- प्रतिबद्ध 75 घंटे 75 जनपद 750 निकाय अभियान के तहत नगर आयुक्त ने अभियान का किया आग़ाज़
✔️78 वेंडर्स को किया गया व्यवस्थित- 16अतिक्रमण कर्ताओं तथा गंदगी फैलाने वालों से वसूला ₹18500 जुर्माना- नगर आयुक्त की चेतावनी व्यवस्था को बाधित या अव्यवस्था व करने पर होगी कार्रवाई
✔️कचरा सड़क व नाले में न डालें और कूड़ेदान ना रखने पर होगी सख्त कार्रवाई:-नगर आयुक्त अमित आसेरी
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के संपूर्ण नगर निकायों में 1 दिसंबर से शुरू होने वाले अभियान 75 घंटे 75 जनपद और 750 निकाय का आगाज अलीगढ़ नगर आयुक्त अमित आसेरी ने रविवार को खैर रोड चंपालाल की पुलिया से करते हुए दुकानदारों को साफ सफाई में सहयोग करने,कूड़ेदान रखने और दुकान के आगे 3 फीट क्षेत्र में अतिक्रमण न कराने की हिदायत व वैंडिंग जोन व्यवस्थित करने के साथ किया।इस अभियान का उद्देश्य है की निगम क्षेत्र के मुख्य मार्गो से Garbage vulnerable points कम किए जाए और उनका सौंदर्यीकरण किया जाए। ये अभियान स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2023 तथा ease of living index 2023 ke अंतर्गत किया जा रहा है। GVP पॉइंट्स का चिन्हांकन कर लिया गया है जिन्हे 1 दिसंबर से अगले 75 घंटो में खत्म कर दिया जायेगा।
सुबह खैर रोड पर नगर आयुक्त के नेतृत्व में अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव के दिशा निर्देश में अभियान की शुरुआत हुई. अभियान के दौरान जोन 3 और 4 की जोनल अधिकारी सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव और उप नगर आयुक्त राजकिशोर प्रसाद के साथ सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह और उनकी टीम ने खैर रोड के दोनों साइड पर अभियान चलाकर सड़क पर गंदगी कचरा डालने और अव्यवस्थित वेंडर्स को व्यवस्थित कराने की कोशिश की. अभियान के दौरान खैर रोड क्षेत्र में नगर आयुक्त के प्रयास से वेंडिंग जोन की स्थापना की गई और यहां खड़े होने वाले 78 वेंडर को व्यवस्थित करके वेंडिंग जोन में खड़ा कराया गया.इन सभी रेहड़ी वालों को लाइसेंस देकर नगर निगम द्वारा इन्हे स्थाई व्यवस्था दी जाएगी। साथ ही साथ गंदगी,अतिक्रमण और ODF का उल्लंघन करने वाले 16 लोगों को चिन्हित करते हुए उनसे ₹18500 का जुर्माना वसूला और दोबारा गंदगी और अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई।
11/28/2022 12:50 PM