Aligarh
जिलाधिकारी ने विशेष अभियान दिवस के तहत मतदाता पंजीकरण बूथों का किया निरीक्षण: निरीक्षण के दौरान विद्यालय में किया अध्यापन कार्य।
अलीगढ़। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा रतन प्रेम डीएवी बालिका इंटर कॉलेज एवं डीएवी इंटर कॉलेज और रघुनंदन इंटर कॉलेज छर्रा में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान, मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत बूथों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत मतदाता सूची का शुद्धिकरण एवं नए मतदाताओं का पंजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज हर बूथ पर यह कार्यक्रम आयोजित है। इस अवधि में समस्त बीएलओ भी अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन कर रहे हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता 01 जनवरी 2023 के आधार पर जनपद की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की एकीकृत निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा कर दिया गया है। उक्त निर्वाचक नामावली 08 दिसम्बर 2022 तक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसील) कार्यालय में, मतदान केन्द्रों पर सम्बन्धित बीएलओ के पास एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में निःशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी। पुनरीक्षण अवधि में 04 दिसम्बर, 2022 (रविवार) को नियत विशेष अभियान की तिथियों में सभी मतदान केन्द्रों पर पदाभिहित अधिकारियों के पास निर्वाचक नामावली एवं प्रयोग होने वाले प्रपत्र फार्म-6, फार्म-7 एवं फार्म-8 उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने वर्ष भर में 04 अर्हता तिथियां 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर निर्धारित कर दी है। कोई भी नागरिक जो उक्त तिथियों में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा हो, प्रारूप 6 पर अपना आवेदन अग्रिम रूप से उक्त स्थलों पर नामित अधिकारियों को उपलब्ध करा सकता है। उन्होंने जनपद के सभी जन सामान्य से अपील किया है कि उपरोक्त अवधि में विधानसभा निर्वाचक नामावली का निरीक्षण कर लें, यदि उनका नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत नहीं है तो प्रारूप-6 पर अपना आवेदन भरें, यदि नामावली में पंजीकृत मतदाता की मृत्यु हो गयी है या स्थान परिवर्तन के कारण नाम हटाया जाना हो तो प्रारूप-7 पर एवं यदि निर्वाचक नामावली की किसी प्रविष्टि में कोई संशोधन, डुप्लीकेट ईपिक, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की अन्दर अथवा निर्वाचन क्षेत्र के बाहर स्थान परिवर्तन कराना हो तो प्रारूप-8 पर अपना आवेदन उपरोक्त नियत स्थलों पर भरकर जमा कर दें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग इस लोकतंत्र में भाग लें, इसके लिए आवश्यक है कि सभी लोग अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराएं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद के युवाओं से अपील किया कि जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है, वे लोग अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में भागीदार बने। निरीक्षण के दौरान एसडीएम कोल संजीव ओझा भी उपस्थित रहे।
डीएम ने संभाला अध्यापन कार्य:
मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य के औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने रतन प्रेम डीएवी बालिका इंटर कॉलेज में शैक्षणिक गुणवत्ता को भी परखा। इस दौरान उन्होंने कक्षा 10 की छात्राओं को हिन्दी विषय का अध्यापन कार्य कराया और छात्राओं से प्रश्नोत्तरी भी की। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन से ज्यादा महत्वपूर्ण समय कुछ नहीं है, यह वह समय है जब आपको अपने भविष्य की नींव रखनी है इसलिये पूरे मन से एवं एकाग्रचित्त होकर अपना अध्ययन कार्य करें। छात्रा प्रियांशी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा कराया गया अध्यापन कार्य अत्यन्त ही रूचिकर और समझ में आने वाला रहा।
11/27/2022 05:06 AM


















