Aligarh
महाराजा सूरजमल का अपमान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी राष्ट्रीय जाट महासभा: चैनल और डायरेक्टर पर हो कार्रवाई।
अलीगढ़। आज राष्ट्रीय जाट महासभा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रामवती सिंह के नृतत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अलीगढ के थाना क्वार्सी में थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा को एक ज्ञापन सौंपा व चैनल और उसके डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
जानकारी देते हुए बताया कि सोनी टी०वी० पर एक सीरियल आ रहा है जिसका नाम अहिल्या है। इस सीरियल के डायेरक्टर निंदा एन०वी० जैकसन सेठी है। उन्होने अपनी कुंठित मानसिकता को दर्शाते हुए महाराज सूरजमल को एक खलनायक के रूप में प्रदर्शित करने का कार्य किया है। उसमें दिखाया गया है कि महाराजा सूरजमल युद्ध हार गए थे जबकि इतिहास गवाह है कि महाराजा सूरजमल ना तो कभी अंग्रेजो से और ना ही कभी मुगलो से हारे है। जब मराठा युद्ध हार कर वापस जा रहे थे तब भी महाराजा सूरजमल ने उनकी मदद की थी।
इसके विपरीत डायरेक्टर ने इतिहास को तोड़ मरोड़कर प्रस्तुत किया है। राष्ट्रीय जाट महासभा भारत आपसे निवेदन करती है कि चैनल और डाइरेक्टर पर कार्यवाही करे अन्यथा राष्ट्रीय जाट महासभा भारत सड़को पर उतर कर आंदोलन करेंगी।
इस मौके पर चन्द्रपाल सिंह चौधरी,पूजा चौधरी,सुरेखा चौधरी, रजनी चौधरी,काजल देवी, चंचल चौधरी,मुनेश चौधरी,डाॅ योगेन्द्र चौधरी, ओमकार सिंह चौधरी,गौरी शंकर, रामकिशोर चौधरी, लोकेश चौधरी, कपिल चौधरी, सुमित आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
11/26/2022 08:17 PM