Aligarh
योगी आदित्यनाथ ने कहा - पहले चाचा भतीजे नौकरी के नाम पर वसूली करते थे, आज उनकी छुट्टी हो गई:
अलीगढ़। शुक्रवार को अलीगढ़ पहुँचे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने शहरवासियों को करोड़ों की सौगात दी है.मुख्यमंत्री ने करीब 80 करोड़ रुपये की 88 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. नुमाइश मैदान के कोहिनूर मंच पर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शामिल हुए. वही सीएम योगी ने योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रबुद्ध सम्मेलन में लोगों का स्वागत करते हुए कहा की अलीगढ़ प्रदेश का प्रमुख जनपद और महानगर है. इसकी एक पहचान है. पौराणिक काल से लेकर देश की आजादी की लड़ाई के दौरान अलीगढ़ की अग्रणी भूमिका रही. आजादी के बाद अलीगढ़ ने प्रदेश में प्रदेश में अग्रणी भूमिका का निर्वाह किया. उन्होंने कल्याण सिंह का भी जिक्र किया और कहा कि यहां के परंपरागत उद्यम को जीवित करने के लिए ताला कारोबार को बढ़ाने का काम किया. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ के इसी हुनर को मंच प्रदान करने के लिए आया हूं. पिछले 8 वर्ष के दौरान देश में बदलाव आया है. देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. उन्होंने कहा कि जिस ब्रिटेन ने भारत पर 200 वर्षों तक शासन किया आज उस देश को पछाड़कर भारत पांचवी अर्थव्यवस्था के रूप में सामने आया है . दुनिया के 20 बड़े देश जिनका असीमित संसाधनों पर अधिकार है . जी-20 के नाम से जाने जाते हैं. अब उस की अध्यक्षता भारत के प्रधानमंत्री करेंगे. यह वैश्विक स्तर पर भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास केवल नारा ही नहीं बल्कि , हर व्यक्ति में जीवन परिवर्तन का कारण बना है. एक-एक योजना व्यक्ति के स्वावलंबन और सम्मान का प्रतीक बनी है . जो लोग जातिवाद के नाम पर क्षेत्र मजहब के नाम पर सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करते थे. देश और प्रदेश ने उन्हें दरकिनार करते हुए विकास को प्राथमिकता दी. प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर देश के अंदर और प्रदेश के अंदर डबल इंजन की सरकार दी. डबल इंजन की सरकार ने लोगों को बेहतर माहौल देने का काम किया है और उनका के विकास एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है।
उन्होंने कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्वतंत्र सेनानी के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना हुई. ऐसी अलीगढ़ के अंदर ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना हो रही है. स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत अलीगढ़ एक नए रूप में देश के सामने है. डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना की जा रही है. जिसके माध्यम से यहां के उद्यमों को अपने हार्डवेयर के आइटम को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने में मदद मिलेगी . इन्हीं सब कार्यों के लिए अलीगढ़ आया हूं. उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्ष में बदलते हुए भारत को देख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश, देश में नजीर है कहा सन 12 से 17 के बीच में दंगों हुआ करते थे. महीनो कर्फ्यू लगा रहता था. लेकिन आज कर्फ्यू समाप्त , आज कर्फ्यू नहीं, दंगे नहीं, दंगाई नहीं. जिन दंगों को शासन की सरपरस्ती मिलती थी .आज वह दंगा करने भूल गए. अब उनको अपनी आजीविका के लिए ठेला लगाने लगे हैं .अब अपराध से तौबा कर लिया. यह नया प्रदेश है जो मेहनत से, सम्मान के साथ हर व्यक्ति को जीने का अधिकार देता है. आपराधी किसी राहगीर या बहन बेटियों से दुस्साहस करने का प्रयास किया तो उसका जीना हराम कर देते हैं. यही नया उत्तर प्रदेश है . आज उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर के बड़े-बड़े काम हो रहे हैं. देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बन रहा है. देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे भी यहीं से होकर जाएगा. स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर स्वच्छ होगा, लेकिन इससे पहले कूड़ा और गंदगी देखने को मिलता था जिसका संदेश बड़ा खराब होता था।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट मिशन के तहत अलीगढ़ में काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में भेदभाव नहीं किया. जात-पात, मजहब, भाषा नहीं देखा गया. अस्पताल में फ्री में उपचार की सुविधा दी गई. फ्री में वैक्सीन दिया गया . फ्री में राशन की सुविधा दी गई . हर पात्र व्यक्ति को आवास की सुविधा देने का काम किया गया. उज्जवला योजना के रसोई गैस के कनेक्शन पात्र लोगों को दिए गए .आयुष्मान भारत का कार्ड का लाभ लोगों को दिया गया।
उन्होंने प्रबुद्ध जनों से अपील करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में स्थानीय सरकार भी आएगी, तो परिवर्तन जनता की बुनियादी सुविधाओं के लिए होगा. सड़क, बिजली, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट का लाभ मिलेगा . पिछली सरकारों में स्ट्रीट लाइट बंद रहती थी. बिजली थी नहीं तो लाइट चलेगी कैसे , लेकिन आज एलइडी स्ट्रीट लाइट पूरे प्रदेश भर में दूधिया रोशनी से चमक रही है . शहर और गांव में भी स्ट्रीट लाइट दिख रही है . इसमें न केंद्र को पैसा देना पड़ा , न राज्य को पैसा देना पड़ा. स्थानीय निकाय को भी पैसा नहीं देना पड़ा लेकिन बिजली की बचत के पैसे से ही यह लाइट लगी है. उन्होंने कहा हम पैसे बचत करते हैं ताकि जनता को बेहतर सुविधा दे सके।
उन्होंने कहा कि पहले पटरी व्यवसायियों को कोई पूछता नहीं था, पहली बार प्रधानमंत्री ने एक करोड़ पटरी व्यवसाई के लिए ब्याज फ्री लोन की सुविधा दी. उनके जीवन को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है. कोई सोच नहीं सकता था कि गरीबों के लिए आवास मिलेगा. 45लाख गरीबों को प्रदेश में आवास उपलब्ध करा चुके हैं. 70 लाख गरीबों को शौचालय उपलब्ध करा चुके हैं, 8 लाख 62 हजार आवासों को देने जा रहे हैं .हर गरीब को छत देने की व्यवस्था की जा रही है. 2 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन टेबलेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा युवा स्मार्ट होगा, उन्होंने कहा कि युवाओं के कैरियर काउंसलिंग की व्यवस्था की जा रही है . इस बार अभ्युदय कोचिंग में यूपी पीसीएस की परीक्षा संपन्न हुई उसमें 47 युवा का सिलेक्शन अभिनव कोचिंग के जरिए हुआ।
उन्होंने कहीं कहीं चाचा जाता था, कहीं भतीजा जाता था, कहीं कोई और जाता था. पूरे प्रदेश में नौकरी के नाम पर वसूली करते थे. आज उनकी छुट्टी हो गई . आज प्रदेश के नौजवान को नौकरी के लिए परेशान नहीं होना पड़ता. 5 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दे चुके हैं. मिशन रोजगार के तहत प्रधानमंत्री मोदी जी ने रोजगार के कार्ड वितरित किए हैं . अग्निवीर भर्ती योजना की प्रक्रिया चालू हो चुकी है और हम भेदभाव नहीं करते. हर नौजवान को उसकी योग्यता क्षमता के अनुरूप नौकरी दे रहे हैं उन्होंने कहा जेवर एयरपोर्ट बनेगा . लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट का हब अलीगढ़ बनेगा. लाखों नौजवानों के लिए नौकरी वाला क्षेत्र बनेगा।
उन्होंने कहा कि फरवरी में इन्वेस्टमेंट के लिए लखनऊ में आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति स्कूल, हॉस्पिटल, कन्वेंशन सेंटर में निवेश करता है तो वह स्वागत योग्य है . उसको सुरक्षा देंगे और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के माध्यम से अपराध पर जीरो टोलरेंस है . सभी उद्यमी , व्यापारी , चिकित्सक किसी भी क्षेत्र में काम करने वाला व्यक्ति निवेश के माहौल को बनाने का काम करें. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में हार्डवेयर बनाने का अच्छा काम है यहां के हुनर को देखते हुए डिफेंस कॉरिडोर लाया गया. यहां सेना से जुड़े किसी भी प्रकार के आयुध के आइटम अलीगढ़ बनाने की क्षमता रखता है. उस तरह के ट्रेनिंग सेंटर और स्किल के लिए तैयारी करनी है।
उन्होंने कहा कि जब राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय बन जाएगा, तब डिफेंस स्टडी का एक अलग से पाठ्यक्रम भी बनाने जा रहे हैं. इसलिए हम लोग अभी से अपने आप को तैयार करें. उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में जनता की बुनियादी सुविधाएं मिलती है. हर व्यक्ति के जीवन में बुनियादी सुविधाएं को आज साबित करने के लिए सरकार प्रयासरत है।
11/25/2022 12:21 PM


















