Aligarh
के आई हॉस्पिटलअलीगढ़ मे डॉक्टर अब्दुल्ला अहमद द्वारा दी गई सीपीआर वर्कशॉप ट्रेनिंग:
अलीगढ़। धौर्रा माफी स्थित के आई हॉस्पिटल अलीगढ़ में आज पैरामेडिकल स्टाफ डॉक्टर्स और हॉस्पिटल स्टाफ को सीपीआर और बी एल एस की ट्रेनिंग डॉक्टर अब्दुल्ला अहमद द्वारा दी गई।
डॉक्टर अब्दुल्ला अहमद जोकि एमबीबीएस ,पीजीडीए, एसीएलएस, एक्स सीनियर जेएनएमसी एएमयू एक्स कंसलटेंट एमएलजी, डीडब्ल्यूएच अलीगढ़ और सीनियर कंसलटेंट एनएसथीसिया एंड क्रिटिकल केयर के डॉक्टर हैं।
आपको बता दें कि सीपीआर क्या है ?
सीपीआर को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन कहते हैं। अगर किसी कारण कोई व्यक्ति बेहोश हो गया हो, दिल की धड़कन बंद हो गई हो या पल्स नहीं चल रहा हो, तो ऐसी स्थिति में सीपीआर ही दी जाती है। इसकी मदद से पेशेंट को सांस लेने में सहायता मिलती है। दरअसल सीपीआर देने के दौरान हार्ट और ब्रेन में ब्लड सर्क्युलेशन में सहायता मिलती है। सीपीआर की मदद से व्यक्ति को एक नया जीवन भी मिल सकता है।
इस प्रक्रिया में व्यक्ति की सांस रुक जाने पर सांस वापस लाने तक या दिल की सामान्य हो जाने तक छाती को दबाया जाता है, जिससे शरीर में पहले से मौजूद वाला खून संचारित होने लगता है. साथ ही इस प्रक्रिया में मरीज के मुंह में मुंह से सांस भी दी जाती है।
डॉक्टर अब्दुल्ला अहमद ने पैरामेडिकल स्टूडेंट्स और अपने हॉस्पिटल के सभी स्टाफ को बताया कि कैसे फर्स्ट एड और सीपीआर के द्वारा मरीज की जान बचाई जा सकती है अगर किसी मरीज की हाईवे पर दुर्घटना होती है तब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया पर जो एंबुलेंस सर्विस चलती है ईस इमरजेंसी सर्विस के लिए पैरामेडिकल स्टूडेंट्स को बताया कि आगे यह लोग कैसे हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त लोगों को सुविधा दें सकेंगे डॉक्टर अब्दुल्ला अहमद ने इस ट्रेनिंग के दौरान पेशेंट पर लाइव सीपीआर डेमो भी करके दिखाया।
ट्रेनिंग के दौरान डॉक्टर मिथुन आरएमओ ,डॉ सुदेश आरएमओ ,देवानंद चौधरी, अरमान ,अनमोल, धर्मेंद्र, आदिल, शन्नो ,सना ,रूबी, रुकैया, मुस्कान ,अदीबा नाज ,शादान स्टाफ और सीआरओ अमित पाल सिंह विजेंद्र चोकर, आरपीओ मोहित कुमार, अमित कुमार, पंकज भारद्वाज, पीएमसी शुभम विवेक, नितिन ,अभय हरप्रसाद, जी मौजूद रहे।
11/25/2022 05:11 AM