Aligarh
एएमयू में बेत बाज़ी प्रतियोगिता में फर्रुख लोधी, जावेद अशरफ और नूरा की जीत: विजेता टीम से फर्रुख लोधी, जावेद अशरफ नूरा की टीम को मिला प्रथम पुरस्कार।
अलीगढ़ ।
उर्दू फोरम Darakshaan में बेतवाजी के प्रोग्राम का आयोजन किया गया
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सीईसी में हुई प्रतियोगिता
विजेता टीम से फर्रुख लोधी, जावेद अशरफ नूरा की टीम को मिला प्रथम पुरस्कार।
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम डिबेटिंग एंड लिटरेरी क्लब के जरिए उर्दू फोरम में "दरखशा" के नाम से बेतवाजी ( अंताक्षरी) के प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें हिंदुस्तान के अलग-अलग राज्यों के लोगों ने भाग लिया और इसमें फर्रुख लोधी जावेद अशरफ और नूरा की जीत पर प्रथम पुरस्कार दिया गया।
फर्रुख लोदी ने बताया कि बेतवाजी का कंपटीशन यूनिवर्सिटी डिबेटिंग क्लब के बैनर तले हुआ था जिसको यूडीएलसी बोलते हैं, इसका एक उर्दू फोरम होता है जिसको बेतवाजी कार्यक्रम कराया था और भी कार्यक्रम होने हैं जोकि Darakshaan के नाम से हुआ था, इसमें ऑल इंडिया लेवल बैतबाजी कॉन्पिटिशन था जैसा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और उर्दू की वजह से जाना जाता है, उर्दू जबान व अदब को बढ़ावा देने के लिए और इसकी अच्छाई के लिए ऐसे कार्यक्रम किए जाते हैं।
कोविड-19 के बाद से यह पहला कार्यक्रम था जो एएमयू द्वारा कराया गया, कार्यक्रम को सीईसी द्वारा यूडीएलसी कराता है उर्दू फोरम।
इस कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों ने भाग लिया, जिनकी टीमों के नाम शायर के ऊपर भी रखे जाते हैं जैसा कि अल्लामा इकबाल, मजाज़, खुवाजा मीर दर्द, मिर्जा गालिब, जिसमें जिगर नाम से हमारी टीम पहले स्थान पर आई है और दूसरे स्थान पर मीर की आई है, कार्यक्रम के जज प्रोफेसर जावेद तालिब एवं मामून रशीद रहे।
बेतवा जी के बारे में फर्रुख लोधी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शेरो शायरी इस अंदाज में की जाती है कि जैसे हिंदी में अंताक्षरी होती है, एक शेर को मुकम्मल करता है तो दूसरा शेर के आखिरी अल्फा से अपने शेर को प्रारंभ करेगा। प्रतियोगिता में पर्ची भी डाली जाती हैं पर्ची में जो भी अल्फाज निकल कर आएगा उसी से शेर पढ़ना होता है और तीसरे राउंड में पर्ची ऐसी डाली जाती है जिसमें शहर का नाम आ जाएगा और उसकी पंक्तियां पढ़नी होती हैं। प्रतियोगिता काफी दिलचस्प रही, लोगों ने जमकर आनंद उठाया।
11/24/2022 07:25 PM