Aligarh
डीएस कॉलेज विवाद: कुलपति ( चंद्रशेखर) हटाओ शिक्षण संस्थान बचाओजेड अग्रवाल समाज: अग्रवाल समाज के प्रबुद्ध लोगों की एक बैठक अलीगढ़ क्लब में आयोजित की गई
अलीगढ़। राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर प्रबंध समिति द्वारा बर्खास्त किए गए प्राचार्य को पुनः प्राचार्य बनाकर व जिलाधिकारी को प्रशासक नियुक्त करने तथा प्रबंध समिति के पदाधिकारियों के कार्यालय पर ताले लगाने व कालेज परिसर में प्रबंध समिति का प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने , का तुगलकी फरमान जारी करके प्रबंध समिति पदाधिकारियों तथा समाज का घोर अपमान करने के कारण सभी उपस्थित वरिष्ठ व समाज के लोग आक्रोशित है।
बैठक में हरिकिशन अग्रवाल, राजीव अग्रवाल प्लस प्वाइंट, राजीव अग्रवाल रेमंड , विजय अग्रवाल सोनी, विनय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल बूल, गौरव मित्तल शक्ति, हीरालाल मित्तल, सुनील कुमार मित्तल, संजीव रतन अग्रवाल कुलसुमन गोयल, नीरज अग्रवाल, अमरीश गर्ग, अतुल अग्रवाल एसपीपीएल मनोज नवीन प्रेस आदि समस्त संगठन पदाधिकारियों ने अपने वक्तव्य में इस अपमान को लेकर वेदना प्रकट करते हुए संकल्प लिया कि ऐसे कुलपति को हटाने के लिए चाहे किसी भी स्तर तक संघर्ष करना पढ़े । समाज के साथ पुनः बैठक करके संघर्ष की रणनीति बनाई जाएगी। कल माननीय मुख्यमंत्री के आगमन पर उनको एक ज्ञापन सौंपा जाएगा और कुलपति के इस कृत्य से वैश्य समाज के अन्य महाविद्यालय की प्रबंध समिति में भी भारी रोष व्याप्त है। सभी ने एक ही नारा दिया है कि अलीगढ़ से कुलपति (चंद्रशेखर) हटाओ शिक्षण संस्थाओं को बचाओ बैठक का सफल संचालन अग्रमंच के मुख्य संयोजक अनिल सेंचुरी ने किया । बैठक में विपुल सिंघानिया, अमित नंदन, सुरेश गोविल, आशीष गोयल, ऋषभ सरिया, अतीत अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अतुल अग्रवाल मित्र मंडल, रविंद्र इलायची, लटूरी मल अग्रवाल, राम कुमार बंसल, कामेश्वर प्रसाद गर्ग , प्रदीप सिंघल राकेश अग्रवाल ekri, मुकेश सरिया, कमल पाइप, माज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
11/24/2022 01:51 PM