Aligarh
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा आयोजित बैठक में मंडल अध्यक्ष फैजान अहमद खान द्वारा संगठन का विस्तार किया गया:
अलीगढ़। मंडल अध्यक्ष श्री फैजान अहमद खान ने बताया कि क्रांतिकारी पत्रकारों का अखिल भारतीय संगठन रजि० एस/1873/2018 "अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति" All India Journalist Protection Council India के तत्वधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जिग्नेश कलवाडिया जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय प्रताप नारायण जी के आदेश अनुसार, प्रदेश महामंत्री श्रीमती शशि गुप्ता जी, प्रदेश संयोजक युवा विंग श्री खालिक अंसारी जी, मंडल अध्यक्ष श्री फैजान अहमद खान जी, जिला अध्यक्ष मोहित गुप्ता जी के नेतृत्व में आज संगठन की कार्यप्रणाली, कार्यों, आदि को अलीगढ़ के सभी पत्रकारों के सामने रखते हुए संगठन का विस्तार करने का कार्यक्रम जमालपुर अलीगढ़ में रखा गया जिसमें मंडल अध्यक्ष फैजान अहमद खान द्वारा 1. ठाकुर जितेंद्र सिंह महामंत्री, 2. प्रवीण कुमार गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष 3. शादाब आमिर 4. आतिफ उर रहमान उपाध्यक्ष 5. मोहम्मद असलम उपाध्यक्ष 6. शादाब आमिर सचिव 7. गौरव रावत उपाध्यक्ष 8. सोहेल मनसूर सदस्य 9. मोहम्मद शकील सदस्य 10. अक्षय गुप्ता सदस्य 11. राहुल गुप्ता सदस्य 12. मोहम्मद आशु सदस्य 13. यासिर मसरूर सदस्य 14. पवन कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष आदि लोगों को संस्था के साथ जोड़कर संस्था का विस्तार किया और पत्रकारों की सुरक्षा के मामलों को मंडल स्तरीय के अलावा लखनऊ एवं दिल्ली में बैठे हमारे संघठन के आला अधिकारियों को अवगत कराकर इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ी जाएगी और पत्रकारों को इंसाफ दिलाए जाने का कार्य किया जाएगा।
पत्रकार साथियों द्वारा दिए सुझाव पर जल्द ही अमल करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर बिंदुवार समस्या के समाधान की मांग रखी जायेगी।।
लंबे समय से पत्रकारों के हितों की आवाज उठाने वाले अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का अलीगढ़ में दमदार आगाज देखने को मिला है जहां अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का दर्जनों पत्रकारों के द्वारा दामन थाम लिया गया है आपको बता दें लगभग 25 राज्यों में कार्यरत अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति पत्रकारों की आवाज को लंबे समय से उठाती चली आ रही है यही कारण है पत्रकारों के द्वारा लगातार अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के कुनबे को बढ़ाने का काम किया जा रहा है आज भी अलीगढ़ के मंडलीय कार्यालय जमालपुर पर एक विशेष मीटिंग का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह के आदेश के बाद हुआ जिसमें अलीगढ़ की जिला इकाई व मंडल इकाई के द्वारा पत्रकारों की हितों की आवाज को उठाने को लेकर पत्रकारों ने अपने विचार विमर्श किए पत्रकारों का साफ तौर पर कहना था जिस तरह से पत्रकारों के ऊपर मुकदमे दर्ज होते हैं कहीं ना कहीं इसमें प्रशासनिक अमले का बड़ा सहयोग रहता है यही कारण है खबर को सच्चाई दिखाने के बावजूद भी चुनिंदा अधिकारियों की कार्यशैली उजागर होने के बाद पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे लाद दिए जाते हैं इसको लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के द्वारा कड़ी चेतावनी दी है जिसमें अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों का कहना है कहीं भी किसी पत्रकार के ऊपर कोई भी मुकदमा दर्ज हुआ तो पत्रकारों के द्वारा उसका मुह तोड़ जबाब देते हुए विरोध प्रदर्शन किया जाएगा साथ ही समय-समय पर पत्रकारों की आवाज को उठाने का काम अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति करेगी इसको लेकर आज दर्जनों पत्रकारों के द्वारा अखिल भारतीय पत्रकार समिति की सदस्यता ग्रहण की है, इस मौके पर दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।
11/20/2022 12:03 PM


















