Aligarh
दर्दनाक हादसा: घायल भांजे को देख लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मामा की मौत: दोस्त की हालत नाजुक, हत्या का आरोप।
यूपी के अलीगढ़ में जिले छत से गिरकर घायल हुए भांजे को देखने के लिए पहुंचे मामा और उसके दोस्त को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया।जिसके बाद जीजा ने अपने साले की एक्सीडेंट में हुई मौत के लिए एक फोन कॉल करने वाले को जिम्मेदार ठहराया हैं। जो उसके साले को बार-बार फोन कॉल कर अपने जीजा के घर से वापस बुला रहा था। साले की अज्ञात वाहन के नीचे कुचलकर हुई मौत के लिए मृतक के जीजा ने फोन कॉल करने वाले पर हत्या का आरोप लगाया हैं। परिजनों ने दो नामजद युवको के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी हैं, और मुक़द्दमा दर्ज कराने की मांग की है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना छर्रा इलाके के कासगंज रोड़ पर बाइक सवार दो युवकों को एक अज्ञात वाहन ने उस वक्त रौंद दिया। जब बाइक सवार एक मामा साथी के साथ छत से गिरकर घायल भांजे को देखने के लिए अपनी बहन के घर पहुंचा था। तभी उसके पास बार-बार एक फोन कॉल पहुंच रही थी। घायल भांजे को देखने के लिए पहुंचे मामा के पास लगातार पहुंच रही फोन कॉल के बाद वह अपने दोस्त के साथ जीजा के घर से बाइक पर सवार होकर लौट रहा था। तभी बाइक सवार मामा और उसके दोस्त को अज्ञात वाहन ने सड़क पर रौंद डाला। जिसमें एक बाइक सवार मामा की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की मदद से दोनों युवकों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वही घायल युवक को प्राथमिक उपचार दे दिया गया। वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंचे मृतक युवक के परिजनों ने अपने बेटे की मौत के लिए उस फोन कॉल करने वाले को जिम्मेदार ठहराया है जिसके द्वारा बार-बार फोन कॉल की जा रही थी। पुलिस को परिजनों का विरोध झेलना पड़ा परिजनों ने दुर्घटना की बात से इनकार करते हुए हत्या का आरोप लगाया गया है। हादसे के बाद से युवक के परिवार में मासूम बच्चे समेत पत्नी सहित परिवार के लोगों में चीख-पुकार मची हुई है।मृतक युवक शादीशुदा है। जिसके दो बच्चे भी हैं। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अग्रिम जांच शुरू कर दी हैं।
मृतक साले के जीजा राजू ने बताया कि उसका बेटा छत से गिर गया था। भांजे के छत से गिरने की सूचना पर उसका साला और उसका दोस्त अपने भांजे को देखने के लिए देर रात उसके घर पहुंचा था। आरोप है कि इस दौरान साले के घर पहुंचने की सूचना पर वह दुकान से सामान लेने के लिए चला गया। तभी उसके साले मुकेश पर गंगीरी इलाके से उसको वापस बुलाने के लिए किसी के द्वारा कई बार फोन कॉल की गई और बार-बार आ रही उस फोन कॉल के बाद उसका साला मुकेश अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर 5 मिनट बाद ही उसके घर से चला गया। तभी लौटते समय उसकी किसी ने अज्ञात वाहन के नीचे रौंदकर हत्या कर दी। उसके साथ एक अन्य युवक भी था।मृतक मुकेश कुमार गंगीरी में किसी के साथ रहता था। वहाँ से कॉल आने पर वह जल्दबाजी में अपनी बहन के घर से भांजे को देखने के बाद अचानक बाइक पर सवार होकर भागा। फोन कॉल आने के बाद मृतक मुकेश की हत्या की गई है परिजनों ने दो नामजद युवको के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी हैं, और मुक़द्दमा दर्ज कराने की मांग की है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। तो वही मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
बाइट- राजू मृतक का जीजा
11/19/2022 06:26 AM


















