Aligarh
शहर की जलभराव की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से 280 लाख रुपए के स्मार्ट वाटर पंपिंग स्टेशन का महापौर ने किया उद्घाटन:
अलीगढ़। आगामी निकाय चुनाव होने हैं । जिसको लेकर सभी पार्टियों ने अपनी अपनी कमर कसना शुरू कर दिया है। हर पार्टी अपने वोटरों को लुभाने के उद्देश्य से अपने अपने क्षेत्र में किए गए कार्यों की समीक्षा कर वहां की जनता को किये गए कार्य दिखा रहे हैं । जिससे कि आगामी निकाय चुनाव में जनता उनको अपना अमूल्य वोट दे सके।
दरअसल अलीगढ़ में लोको कॉलोनी बदर बाग में नगर निगम कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय द्वारा 2 करोड़ 80 लाख से निर्मित स्मार्ट वाटर पम्पिंग स्टेशन का उद्घाटन आज महापौर मोहम्मद फुरकान एवं स्थानीय पार्षदों के द्वारा किया गया।
स्थानीय पार्षद ने बताया कि इस क्षेत्र में चार वार्डो में जलभराव की बहुत पुरानी समस्या से इस प्रोजेक्ट से निजात मिलेगी । पूर्व में यहां पर कई हादसे भी हो चुके हैं । जिसकी वजह से यहां क्षेत्रीय लोगों में काफी मायूसी का माहौल देखने को मिल रहा था। लेकिन इस वाटर पंपिंग स्टेशन बनने से क्षेत्रीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है ।
महापौर मोहम्मद फुरकान ने कहा कि शहर में स्मार्ट वॉटर पंपिंग स्टेशन अभी इसी क्षेत्र में लगा है। जिससे यहां की जनता को जलभराव से काफी हद तक राहत मिलेगी । धीरे-धीरे इस तरह के वाटर पंपिंग स्टेशन शहर के अन्य क्षेत्रों में भी लगाए जाएंगे पिछले दिनों हुई मूसलाधार बरसात से पूरा शहर जलमग्न हो चुका था जिसमें शहर वासियों को काफी समस्याओं से सामना करना पड़ा आगामी उन समस्याओं को दूर करने के लिए स्मार्ट वाटर पंपिंग स्टेशन शहर के अन्य क्षेत्रों में लगाकर शहर की जनता को जल भराव से राहत देंगे। इस मौके पर नगर निगम अधिकारियों के साथ-साथ जल निगम अधिकारी भी मौजूद रहे।
11/18/2022 02:21 PM