Aligarh
मो० शाहरुख़ ने किया थाना कोतवाली के नए एस एच ओ का स्वागत:
अलीगढ़- उपरफ़ोर्ट थाना कोतवाली पर आए नए एस एच ओ राम वकील जी का स्वागत मो०शाहरुख़ कांग्रेस के महासचिव और उनकी साथीयो ने फूल के हार पहना कर किया,
एस एच ओ थाना अकराबाद से ट्रांसफ़र हो कर उपरफ़ोर्ट थाना कोतवाली पर कार्यभार सम्भाला और अपने नए क्षेत्र के बारे में जाना कांग्रेस के महासचिव मो शाहरुख़ व उनके साथीयो ने एस एच ओ साहब का फूल मलाए पहना कर स्वागत किया और क्षेत्र की जानकारी दी,
कार्यक्रम में शामिल मो०शकील, मो०फ़ैसल, मो०पप्पन, शानू, रॉऊफ़ भाई आदि शामिल रहे
11/18/2022 10:47 AM