Aligarh
डेंगू के कहर से गांव में मातम, 5 दिन में 5 की मौत: गांव में घर घर बिछी चारपाई स्वास्थ्य विभाग बेखबर।
अलीगढ़ में डेंगू का कहर गांव में मातम लेकर आया है यही कारण है 5 दिन में 5 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है डेंगू के कहर का असर इस तरह सर चढ़कर बोलता नजर आ रहा है हर रोज ग्रामीण डेंगू की चपेट में आते नजर आ रहे हैं 100 से अधिक लोग अब तक डेंगू का शिकार हो चुके हैं स्थानीय अस्पताल के साथ-साथ आस-पास के गांव में भी इसका दंश हर रोज अपना कहर दिखाता नजर आ रहा है लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग आंखों पर पट्टी बांधकर सोता दिखाई दे रहा है यही कारण है गांव में अब तक कोई कैंप नहीं लगाया गया है।
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के तहसील अतरौली के गांव पनेहरा का है जहां पर मौत की आगोश में अब तक 5 दिन में 5 लोग समा चुके हैं आलम यह है हर रोज डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है 100 से ज्यादा लोग अब तक गांव में डेंगू की चपेट में आ चुके हैं कई मेडिकल व निजी अस्पताल में भर्ती पड़े मरीज मौत और जिंदगी से जूझते नजर आरहे है गांव में लगातार हो रही मौत की वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल नजर आ रहा है लगातार डेंगू से हो रही मौत को लेकर अभी तक स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोई पहल नहीं की गई है देखना यह होगा क्या गांव को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कोई बड़ा कदम उठाएंगे या फिर मौत के तांडव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से बेखबर बना रहेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा फिलहाल पूरे मामले पर अलीगढ़ प्रशासन भी चुप्पी साधे बैठा नजर आ रहा है।
बाइट----ग्रामीण
संवादाता यासिर खान
11/18/2022 04:56 AM