Aligarh
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीगढ़ महानगर की श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय इकाई के द्वारा महाविद्यालय परिसर में व्याप्त समस्याओं को लेकर ज्ञापन प्राचार्य सौंपा:
अलीगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीगढ़ महानगर की श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय इकाई के द्वारा महाविद्यालय परिसर में व्याप्त समस्याओं को लेकर ज्ञापन प्राचार्य सौंपा गया।
कॉलेज अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में व्याप्त समस्याएं जैसे -आगरा विश्वविद्यालय से संबंधित छात्र छात्राओं की कक्षाएं प्रारंभ करने, परिसर में कैंटीन प्रारंभ करने, परिसर में साफ सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, महाविद्यालय में ड्रेस कोड पूर्णतः लागू किए जाने एवं प्राचार्य कक्ष के समीप शिकायत व सुझाव पेटिका लगाए जाने के संबंध में प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया है।
कॉलेज मंत्री दिवाकर वार्ष्णेय ने बताया कि आज विद्यार्थी परिषद की कॉलेज इकाई के द्वारा महाविद्यालय परिसर में व्याप्त समस्याओं को चिन्हित करके उनके समाधान हेतु ज्ञापन के माध्यम से महाविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया गया।
उन्होंने कहा कि यदि ज्ञापन में चिन्हित की गई समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी।ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश सह संयोजक जतिन वार्ष्णेय, महानगर मंत्री अंकुर शर्मा, हरेन्द्र, रिया, पूजा, अंशिका, मुस्कान, स्वेता, कीर्ती, ओमप्रकाश, धर्मेन्द्र कुमार, अमन, गौरव,आदि कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
11/17/2022 06:57 PM