Aligarh
हापुड़ के व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा,अभियुक्त की निशांदेही पर लूटे गए 55 नग चूडियाँ (बंधेल) व अवैध तमंचा बरामद :
अलीगढ़-आपको बता दें दरअसल पूरा मामला अलीगढ के थाना अकबराबाद क्षेत्र का है जहां पर 7 अक्टूबर 2022 को एक हापुड़ के व्यापारी से सोने व चांदी के आभूषणों की लूट हुई थी पर के एक व्यापारी से 7 अक्टूबर 2022 को सोने व चांदी के आभूषणों की लूट की गई थी जिसका खुलासा पुलिस ने किया था तीन अभियुक्तों को अब तक जेल भेजा जा चुका है। थाना अकराबाद पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 444/2022 धारा 392/120बी/411 भादवि से सम्बन्धित पीसीआर पर आये अभियुक्त देवा उर्फ देवानन्द पुत्र किशन कुमार निवासी अहरौली थाना कोतवाली कासंगज जनपद कासंगज की निशांदेही पर लूटे गए 55 नग चूड़ी(बंधेल) व एक तमंचा 315 बोर बरामद किया गया । वहीं क्षेत्राधिकारी बरला ने बताया कि इस जल्द ही अभियुक्तों पर चार्जशीट लगाकर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी
11/17/2022 05:31 AM