Aligarh
उत्तर प्रदेश सरकार की सौगात से रोशन हुआ अनूपशहर रोड़, सेंचुरी गेट से जमालपुर पुल रोड़-महापौर ने किया लोकार्पण:
अलीगढ़। जगमग रोशनी से रोशन हुआ जमालपुर रोड- बरसों के ख्वाब को नगर आयुक्त ने किया पूरा- यूनिवर्सिटी सेंचुरी गेट से जमालपुर तक रोशन होगी स्ट्रीट लाइट ,जमालपुर के लोगो ने महापौर और नगर आयुक्त का किया आभार
उत्तर प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत अवमुक्त ₹45 लाख की धनराशि से अलीगढ़ में अनूपशहर रोड़ यूनिवर्सिटी सेंचुरी गेट से जमालपुर पुल तक का रोड़ जगमग दूधिया रोशनी से रोशन हो गया है। जिसका बुधवार को महापौर मो0 फुरकान और नगरायुक्त अमित आसेरी ने संयुक्त रूप से जमालपुर ईदगाह के सामने लोकार्पण किया।
इस अवसर पर महापौर मो0 फुरकान ने कहा कि नगर निगम अलीगढ़ द्वारा जमालपुर के नागरिकों को एक बेहतरीन सौगात दी गईं है नगरीय सुविधाओं को प्रभावी बनाने के लिए नगर निगम का सहयोग करें।
नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बताया उत्तर प्रदेश सरकार की सौगात की बदौलत अनूपशहर रोड़ स्थित यूनिवर्सिटी सेंचुरी गेट से जमालपुर तक पथ प्रकाश व्यवस्था को प्रभावी बनाए जाने के लिए 45 लाख की धनराशि समिति द्वारा स्वीकृत की गई थी जिसकी बदौलत आज इस जमालपुर मुख्य मार्ग के डिवाइडरों को नगर निगम द्वारा रोशन कराया गया है।नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम सीमा अंतर्गत मुख्य मार्गों की पथ प्रकाश व्यवस्था को दिन प्रतिदिन रोशन करने की कोशिश की जा रही है अनूपशहर रोड़ सेंचुरी गेट से जमालपुर पुल तक डिवाइडर के ऊपर पोल लगाकर लाइटिंग कार्य इसी कोशिश का एक छोटा प्रयास है।प्रभारी लाइट मनोज कुमार प्रभात ने बताया कि ई निविदा प्रक्रिया के माध्यम से मैसर्स भूमि एसोसिएट की न्यूनतम ई निविदा ₹ 390000.00 जोकि स्वीकृत धनराशि से 11.60% कम की प्राप्त हुई उक्त फर्म से अनूपशहर रोड़ यूनिवर्सिटी सेंचुरी गेट से जमालपुर पुल तक डिवाइडर पर लाइट लगायी गयी है।
11/16/2022 08:43 PM