Aligarh
इस्लामिक मिशन स्कूल में यातायात नियमों के प्रति छात्रों को जागरूक किया: एसपी ट्रैफिक, स्कूल मैनेजमेंट रहे मौजूद।
अलीगढ़। यातायात जागरूकता माह में आज मंगलवार को यातायात पुलिस की ओर से अलीगढ़ के प्रसिद्ध इस्लामिक मिशन स्कूल में छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन स्कूल के ऑडिटोरियम मैं किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मुकेश चंद्र उत्तम एसपी ट्रैफिक अलीगढ़ रहे।
यातायात विभाग की ओर से मंगलवार को एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम ने इस्लामिक मिशन स्कूल के छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही यातायात को लेकर छात्रों के मन में उठ रहे एक-एक सवाल का जवाब दिया। यातायात नियमों के साथ ही गाड़ी चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस क्यों जरूरी है। गाड़ी में हमेशा कौन-कौन से कागजात पूरे रखने चाहिए। किन-किन लापरवाही पर चालान कट जाता है। छात्र एक-एक सवाल का जवाब पाकर पूरी तरह से संतुष्ट हो गए।
इस्लामिक मिशन स्कूल के मैनेजर डॉ कुनैन कौसर ने बच्चों को नियमों की जानकारी देते कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने से हादसे से बचा जा सकता है, उन्होंने बच्चों को सफर में हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट बनाने की भी शपथ दिलाई, इस अवसर पर बच्चों ने निबंध, रंगोली, लेखन आदि के माध्यम से यातायात नियमों की बारे में भी जागरूकता दी गई।
आपको बता दें कि इस्लामिक मिशन स्कूल की नींव सन 2008 में डॉ कुनैन कौसर, डॉक्टर मिस्बा, सोहेल साहब, इंजीनियर प्रोफेसर युसूफ अंसारी द्वारा छात्रों की अहमियत को प्रमुखता देते हुए छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा देना और लक्ष्य बनाकर स्कूल प्रे नर्सरी से केजी तक खोला गया था, धीरे-धीरे स्कूल अपग्रेड कर आज आईसीएसई बोर्ड से 12वीं तक की शिक्षा छात्रों को दी जा रही है अभी एनआईआईटी में स्कूल की ही छात्रा फराह खान ने पास आउट कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर सहित स्कूल के छात्र- छात्राएं एवं अध्यापक व स्टाफ मौजूद रहे।
11/15/2022 06:07 PM