Aligarh
बच्चों के नन्हे हाथों को चांद-सितारे छूने दो... जिला कारागार अलीगढ़ में धूम धाम से मनाया बाल दिवस।:
अलीगढ़। आज दिनांक 14 नवम्बर 2022 को बालदिवस के अवसर पर जिला कारागार अलीगढ़ में निरुद्ध महिला बंदियों के साथ रह रहे उनके 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री बृजेन्द्र सिंह यादव व जेलर श्री पी.के. सिंह द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जेल चिकित्सक के सहयोग से सभी बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास का विशेष परीक्षण किया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ जेल अधीक्षक महोदय द्वारा कारागार में रह रहे इन नन्हें-मुन्नों के साथ केक काटा गया और दैनिक उपयोग की विभिन्न सामग्रियां उपहार स्वरूप वितरित की गईं। शीत ऋतु के दृष्टिगत बच्चों की इम्यूनिटी बनाए रखने के लिए च्यवनप्राश, मिल्क पाउडर, सेरीलक, इनर वियर, जूते, मोजे, टोपी के साथ साथ उनके खेलकूद के लिए तरह-तरह के खिलौने और रोचक ढंग से पढ़ाई कराने से सम्बन्धित उपकरण भी वितरित किए गए जिससे बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। बच्चों की माताओं से मुखातिब होते हुए वरिष्ठ जेल अधीक्षक महोदय ने उनसे आग्रह किया कि वो अपने बच्चों की यथेष्ठ ढंग से देखभाल करें और कारागार में रह रहे बच्चों के लालन-पालन में उन्हें यदि किसी भी तरह की कोई समस्या या आवश्यकता हो तो नि: संकोच उन्हें तुरंत बताएं क्योंकि बच्चे देश का भविष्य हैं , इनके बेहतरीन एवं सर्वांगीण विकास हेतु वह और उनकी टीम हमेशा तत्पर रहेंगे।
11/14/2022 02:58 PM