Aligarh
जेनब इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने मनाया पहला वार्षिक महोत्सव "ताबीर" बच्चों ने नृत्य कला में दिखाकर लोगों का दिल जीता:
अलीगढ़ । मंजूरगढ़ी रठगांव रोड स्थित जैनब इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल द्वारा प्रथम वार्षिक महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जिसमें छात्र छात्राओं ने भाग लेते हुए अपनी अलग-अलग कलाएं दिखाकर ना सिर्फ लोगों का दिल जीता बल्कि शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का भी काम किया।
ज़ैनब इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल जिसकी बुनियाद स्वर्गीय मोहम्मद मुस्तफा सिद्दीकी साहब ने 2021 में रखी थी तब उस समय स्कूल में केवल 20 छात्र पढ़ने आए थे आज स्कूल में 240 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अलीगढ़ में चल रहे स्कूल में गांव के आसपास के छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा बेहद कम फीस पर दी जा रही है।
नेशनल एजुकेशन सोसायटी के सचिव मज़हर सिद्दीकी ने बताया कि आज हम अपने स्कूल का पहला वार्षिक उत्सव ताबीर मनाने जा रहे हैं जिसमें छोटे छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों ने भी भाग लिया है और शिक्षा की ओर लगातार हमारा प्रयास जारी है सरकार भी हमें सहयोग कर रही है हम निष्पक्षता के साथ लोगों को शिक्षा दे रहे हैं।
स्कूल की प्रिंसिपल नग्मी फिरदौस ने बताया कि छात्र-छात्राएं बेहद अच्छा रिजल्ट दे रहे हैं इस स्कूल के शिक्षक भी बहुत ज्यादा समय देकर अच्छी शिक्षा दे रहे हैं आज ताबीर जो वार्षिक कार्यक्रम मनाया गया उसमें चीफ गेस्ट के तौर पर डीपी पाल (एडीएम) अलीगढ़ एवं ,डॉ नुशायबा आफताब गेस्ट ऑफ हॉनर, गेस्ट ऑफ ऑनर ज़िया सिद्दीकी रॉयल बिल्डर ने स्कूल को 100 बेड हॉस्टल देने का ऐलान किया है,
इस अवसर पर डॉ जी जी एच शादाब , डॉ आफताब अहमद, डॉ मुसवविर अली खान, ज़ाहिद खान, तय्यब हुसैन, मोहसिन रज़ा, इस्लाम खान, आफताब सिद्दीकी, मोहिउद्दीन सिद्दीकी, नुरुल बशर, नसर अता, मो अबान, आमिर सिद्दीकी, डॉक्टर शादाब, डॉक्टर आफताब, आदिल जवाहर, कुंवर मोहम्मद आदि लोग उपस्थित रहे।
11/13/2022 10:36 AM