Aligarh
अलीगढ़- वार्ड न॰30 के आज़ाद नगर व क़ब्रिस्तान में मो॰ असलम उर्फ़ बंटी भिया द्वारा ख़राब लाइटों को सही कराया गया:
अलीगढ़-आई टी आई रोड स्थित आज़ाद नगर के लोगों ने मोहम्मद असलम उर्फ़ बंटी भिया ( समाज सेवी व बसपा युवा नेता) से मोहल्ले की गलीयो व क़ब्रिस्तान की लाइटें ख़राब होने के बारे में जानकारी दी और कुछ गलीयो में मोहम्मद असलम ने खुद जा कर देखा लाइटें ख़राब थीं, असलम ने सभी ख़राब लाइटों की जानकारी महापौर मोहम्मद फ़ुरकान साहब से की और मेयर साहब ने बिजली विभाग के कर्मचारीयो को जल्द से जल्द ख़राब लाइटें सही करने के निर्देश दिए, आज रविवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा गलीयों में जाकर उक्त ख़राब लाइटों को सही कराया जहां लाइटें सही नही हो पा रही थी वहाँ लाइटें बदलवाई, मोहल्ले के लोगों ने मो॰ असलम व मेयर मो॰ फ़ुरकान का धन्यवाद दिया.
11/13/2022 08:39 AM